Ladli Behna Scheme: महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के तहत हर महीने बहनों के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर करती है. अक्टूबर के महीने से ये राशि बढ़कर 1250 रुपए होने वाली है. यानी 10 अक्टूबर को बहनों के खाते में 1250 रुपए आएंगे. ऐसे में जो भी महिलाएं अब तक इस योजना का लाभ पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाई हैं, वे तुरंत पूरी प्रक्रिया जाने लें.
10 सितंबर को अकाउंट में आएंगे 1000
CM शिवराज सिंह चौहान 10 सितंबर को लाडली बहना योजना की चौथी किस्त जारी करेंगे. इसी साल जून से शुरू हुई इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में हर महीने की 10 तारीख को 1000 रुपए भेजे जाते हैं. अब तक तीन किस्तों का लाभ बहनों को मिल चुका है. चौथी किस्त 10 सितंबर को जारी होगी. इसके बाद अक्टूबर से उनके खाते में 1000 रुपए की जगह 1250 रुपए आएंगे.
ये भी पढ़ें- शुगर कंट्रोल करने के लिए बिल्कुल न खाएं ये 5 चीजें
इस बार इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ
इस बार 21 से 22 साल की 4 लाख 77 हजार और ट्रेक्टर स्वामी परिवार की एक लाख 26 हजार पात्र महिलाओं के खाते में भी एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. योजना के लिए तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन सितंबर के महीने में शुरू होगा.
कैसे करें अप्लाई
- लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं-
- सबसे पहले लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें.
- यहां ‘कैंप की जानकारी’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे- तहसील, जिला, पंचायत आदि की जानकारी भरें.
- अब बताए गए नजदीकी कैंप में फॉर्म भरकर जमा कर दें.
- आप अपने ग्राम पंचायत या फिर वार्ड ऑफिस से भी फॉर्म ले सकती हैं. इसके बाद फॉर्म भर कर लाडली बहना पोर्टल पर अपलोड कर दें.
- इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन संख्या रसीद दी जाएगी, जिसे लेना न भूलें.
जरूरी दस्तावेज
- योजना का लाभ पाने के लिए महिला के पास समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
- ध्यान रहे कि आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना चाहिए
- DBT भी सक्रिय होना चाहिए