पुलिस के गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कुशीनगर जिले में तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवाचट्टी के पास शुक्रवार की देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक पशु तस्कर को गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसके खिलाफ गोरखपुर और बस्ती के अलावा कुशीनगर के तमकुहीराज और तरयासुजान थाने में केस दर्ज है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
इसे भी पढ़ें: हिंदी बाजार के धंधेबाज पंडित को लखनऊ उठा ले गई डीआरआई की टीम, बड़े पैमाने पर करता था अवैध धंधा
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात तमकुहीराज थाना क्षेत्र में एक पशु तस्कर के होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर दी। अपने को घिरते देख उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। इससे वह गिरफ्तार कर लिया गया।
उसका नाम गुलाम हसन है, जो तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर गांव का निवासी है। उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसका इलाज करा रही है।