Kundali Bhagya फेम एक्ट्रेस Twinkle Vasisht का हुआ रोका

Kundali Bhagya Actress Twinkle Vasisht Roka Ceremony: टीवी के सबसे पसंदीदा शो ‘कुंडली भाग्य’ की एक एक्ट्रेस को लेकर बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है। जल्द ही इस शो ने नजर आने वाली एक एक्ट्रेस की शादी हो सकती है। अब एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर जरूरी अपडेट आया है। दरअसल, ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता की ननद कृतिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ को एक शख्स से प्यार हो गया है। अब ये बात इतनी आगे बढ़ गई है कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ग्रैंड सरप्राइज दिया।

यह भी पढ़ें: शर्मीले दिखने वाले Sunny Deol ने जब लड़की को छेडा, घर पर मारने पहुंचा भाई और फिर…

ट्रेडिशनल अंदाज में हुआ रोका

ट्विंकल वशिष्ठ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपना एक प्राइवेट वीडियो शेयर कर चाहने वालों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी। बता दें, अब उन्होंने अपने रोके की अनाउंसमेंट की है। ट्विंकल ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष तुली से 23 अगस्त को रोका किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस खास दिन के सभी स्पेशल मोमेंट्स इस वीडियो में देखने को मिल रहे हैं। कैसे इस कपल ने ट्रेडिशनली सभी रस्में निभाई इसे देखकर फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

कैप्शन में ट्विंकल ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “हंसी, आशीर्वाद और प्यार के बीच हमने हमेशा के लिए पहला कदम बढ़ाया। हमारा रोका सेलिब्रेशन, याद रखने का दिन #RokaMoments। यहां हमारे रोका का एक छोटा सा अंश है… पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन है।” बता दें, अब इस वीडियो पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं और कपल को बधाइयाँ दे रहे हैं। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गया है।

शादी की डिटेल्स आई सामने

कपल कब शादी के बंधन में बंधेंगे इसे लेकर भी जानकारी सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ट्विंकल वशिष्ठ अपने मंगेतर से अगले साल मार्च में शादी कर सकती हैं। ये दोनों पिछले 5 साल से डेटिंग कर रहे हैं। कुछ समय से तो दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो ट्विंकल ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में भी कैमियो कर चुकी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *