रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन ने अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब छकाया। रेवांचल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर कुलदीप भारतीय टीम को मैच जिता तो नहीं सके, लेकिन यह बता दिया कि आने वाले वर्षों में वे टीम की बॉलिंग अटैक का अहम हिस्सा हो सकते हैं।