Kota News: कोटा में आए दिन कोई न कोई स्टूडेंट आत्महत्या कर लेता है. बुधवार को भी पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. स्टूडेंट डॅाक्टर बनने के लिए कोटा आया था.
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: News Nation)
highlights
- पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी पुलिस
- डीएम ने कोचिंग संस्थान को किया नोटिस जारी, पूछी ये बात
नई दिल्ली :
Kota News: कोटा में आए दिन कोई न कोई स्टूडेंट आत्महत्या कर लेता है. बुधवार को भी पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. स्टूडेंट डॅाक्टर बनने के लिए कोटा आया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कोटा के जिलाधिकारी ने संबंधित कोचिंग सेंटर को नोटिस भी जारी किया है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पूरी तरह पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना के हर एंगल की जांच कर रही है. संधित थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक के परिजनों को सूचना दे गई है. पीएम के बाद शव उनकों सौंपा जाएगा…
यह भी पढे़ं : Free Ration: अब अगले पांच सालों तक मिलता रहेगा फ्री गेंहू, चना और चावल, अन्न योजना के एक्सटेंशन पर लगी मुहर
वेस्ट बंगाल का निवासी थी फोरिद
बताया गया कि सुसाइड वाला स्टूडेंट फोरिद हुसैन (20) पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. वह कोटा के वक्फ नगर इलाके में रहता था. सोमवार शाम फांसी का फंदा लगा लिया. जैसे ही घटना का पता चला तो उसे फांसी के फंदे से उतारकर निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर ने मेडिकल जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा. साथ ही परिजनों को भी सूचना दी है. बुधवार को परिजनों कोटा पहुंचे. जिन्हें शव सौंप दिया गया है.. हालांकि अभी पुलिस आत्महत्या के कारणों में उलझी है. कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग पाया है…
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फोरिद पिछले साल से नीट की तैयारी कर रहा था. कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आने के बाद जिला कलक्टर एमपी मीणा ने संबंधित कोचिंग संस्थान को नोटिस जारी किया है. प्रशासन ने गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नोटिस जारी कर कोचिंग संस्थान से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि कोटा में ये पहला सुसाइड नहीं है. कुछ बनने के लिए कोटा आए हजारों स्टूडेंट असफल होने पर काल के गाल में समा जाते हैं. लेकिन इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है…
First Published : 29 Nov 2023, 03:36:48 PM