Kota: प्रागपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार

Kota News: प्रागपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 दिवसीय अभियान के तहत पावटा कस्बे के होटल होली डे फन में जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन लाख पंद्रह हजार तीन सौ साठ रूपयों सहित ताश पत्ते जब्त किए. कोटपूतली जिला पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा समपूर्ण प्रदेश में 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है.अभियान की सफलता हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नेम सिंह के सुपरविजन वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर रोहित सांखला के निर्देशन एवं प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. 

दस लोगो को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व मुखबिर की सूचना पर होटल होली डे फन के अन्दर ताश के पत्ते से रूपए दाव पर लगाकर जुआ खेलते हुए 1. गंगाराम पुत्र रामेश्वर जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी मोरूण्ड थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा 2. विजय सिंह पुत्र रामकुवार जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी टसकोला 3. राजेन्द्र पुत्र बनवारी लाल जाति माली उम्र 36 साल निवासी भौनावास 4. संजय शर्मा पुत्र जगदीश जाति ब्राह्मण उम्र 33 साल निवासी जैनपुरबास थाना बहरोड़ सदर.

होटल होली डे फन पर की कार्रवाई
 5. हंसराज पुत्र महाराम जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी जैनपुरबास थाना बहरोड़ सदर 6. राजेन्द्र पुत्र रोहिताश जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी नायन थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा 7. अरूण पुत्र पप्पूराम जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी बुचाहेडा मौहल्ला कोटपूतली 8. विजय सिंह पुत्र रामरतन जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी गोपालपुरा कोटपूतली 9. सोमवीर पुत्र महेश कुमार जाति चमार उम्र 27 साल निवासी बुचाहेडा मौहल्ला कोटपूतली 10. बजरंग पुत्र कल्याण सिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी ललाना थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 315360 रूपए व 52 ताश के पत्ते‌ जब्त किए.

यह भी पढ़ें:राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में कब खुलेगा रजिस्ट्रेशन? स्टूडेंट हो रहे परेशान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *