अनूप पासवान/कोरबा: जिले में एक ऑटो ड्राइवर ने एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए पैसों से भरा पर्स वापस कर दिया. वर्तमान में जहां कोई किसी का भरोसा नहीं करता, जहां ईमानदारी की चमक फीकी पड़ती जा रही है और चोरी लूटपाट जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. वहीं कोरबा के बुधवारी में रहने वाले ऑटो चालक समीर कुमार का पैसों से भरा पर्स देखकर मन नहीं डोला. बल्कि, उन्होंने वो पर्स लौटाने का फैसला लिया. अब ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी के लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
शहर के मोहम्मद जावेद खान किसी काम से ऑटो में सवार होकर निहारिका की ओर सामान लेने गए. लौटते समय उनका पर्स ऑटो में गिर गया. जावेद को जैसे ही पर्स गिरने की जानकारी लगी तो वह परेशान हो गए. उन्हें पर्स न मिलने का पूरा विश्वास हो गया था. लेकिन, 3 घंटे बाद ऑटो चालक बुधवारी निवासी समीर कुमार पता ढूंढते हुए जावेद के घर पहुंच गए. और उनका पर्स लौटा दिया. पर्स में पैसों के अलावा एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा अन्य दस्तावेज थे. सभी दस्तावेज जावेद के लिए बहुत जरूरी थे. उन्होंने ऑटो चालक को धन्यवाद दिया. समीर की ईमानदारी को देखते हुए जिला ऑटो संघ ने भी सम्मानित किया है.
जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरिजेश सिंह ठाकुर ने बताया कि ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी सुनकर बहुत अच्छा लगता है. कोरबा जिले मे यह पहला मौका नहीं है, जब ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की हो. इसके पहले भी कई बार यात्रियों का छूटा हुआ कीमती सामान लौटाया गया है.
.
Tags: Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 16:41 IST