कोरबा. घर से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे वृद्ध पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. वृद्ध पर मधुमक्खियों का हमला देख आसपास के लोगों ने उनके शरीर पर गोबर का लेप लगा दिया. जिसके बाद बस्ती वासियों ने 112 की टीम को इसकी सूचना दी. 112 की टीम ने बुजुर्ग को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद शरीर में घुसे डंक को निकालने में सफलता पाई.
घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे की है. दरअसल बाकीमोगरा थाना अंतर्गत ग्राम सुमेधा में धर्म रहते है. उनके एनटीपीसी के कमगरी में रहने वाले रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में शामिल होने धर्म बाइक में सवार होकर निकला था. वह एनटीपीसी के समीप पहुंचा था, इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. काफी देर तक मधुमक्खियों से अपनी जान बचाने इधर-उधर भागता रहा.
अस्पताल में इलाज जारी
आसपास के लोगों ने मदद करते हुए बुजुर्ग के शरीर पर गोबर का लेप लगा दिया. तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.घटना की जानकारी बस्ती वासियों ने घायल के परिजनों और 112 की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने पीड़ित को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया.जहां ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद घायल के शरीर में घुसे मधुमक्खियों के डंक को बाहर निकाला. तब कहीं जाकर बुजुर्ग ने थोड़ी राहत की सांस ली. बहरहाल घायल वृद्ध का उपचार अस्पताल में जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 11:38 IST