‘Kolkata Police Half Marathon’ में घायल हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

Kolkata Police Half Marathon

प्रतिरूप फोटो

ANI

उन्होंने बताया कि मैराथन की समाप्ति वाले स्थान के पास रखा गया अस्थायी ढांचा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुरली धर शर्मा के ऊपर गिर गया, जिससे उनके सिर और पीठ पर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि शर्मा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

कोलकाता। कोलकाता के रेड रोड में रविवार सुबह ‘कोलकाता पुलिस सेफ ड्राइव सेव लाइफ हाफ मैराथन’ में एक अस्थायी ढ़ांचा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर गिर गया, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैराथन की समाप्ति वाले स्थान के पास रखा गया अस्थायी ढांचा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुरली धर शर्मा के ऊपर गिर गया, जिससे उनके सिर और पीठ पर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि शर्मा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। 

अधिकारी ने बताया, चोटें मामूली हैं, हालांकि उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।’’ उन्होंने बताया कि सुबह से चल रही तेज हवाओं के कारण संभवत: अस्थायी ढांचा गिरा। सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए इस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। शहर के रेड रोड से सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई रैली मेंपूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, अन्य खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी मैराथन में हिस्सा लिया, जो तीन श्रेणियों में आयोजित की गई थी,ओपन 21-किलोमीटर दौड़, ओपन 10-किलोमीटर दौड़ और फन 5-किलोमीटर दौड़।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *