Kisan Andolan: रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, पंजाब में 3 जिलों में इंटनेट बैन, टिकरी बॉर्डर पर 11 जवानों की तबीयत बिगड़ी

चंडीगढ़. हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पंजाब के भी तीन जिलों में 16 फरवरी तक शम्भू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर के आसपास के इलाकों के इंटरनेट सेवा बाधित की गई है. वहीं, पंजाब (Punjab) के बटिंडा और पटियाला में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. फिलहाल, शंभू बॉर्डर पर किसान (Farmers) शांत बैठे हुए हैं. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज की तरफ से भी कई कार्रवाई नहीं की गई है.

उधर, बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध है. हरियाणा में एंट्री के लिए बॉर्डर्स पर पुलिस के अलावा, पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान तैनात किए गए हैं. उधर, सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवान बीमार होने लगे हैं. सूबे के बहादुरगढ में 11 जवानों के बीमार होने के खबर है. ये जवान बहादुरगढ़ में ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा में तैनात खाना खाने के बाद बीमार हो गए हैं. सभी को लूज़ मोशन की शिकायत है और अब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. बताया जा रहा है कि कुल 11 जवानों की तबीयत खराब हुई है. 5 जवानों को प्रारम्भिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है और 6 जवानों का अभी भी उपचार रहा है. सूचना है कि टिकरी बॉर्डर से पहले सेक्टर 9 मोड़ पर ये बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान तैनात थे. बीएसएफ की बहादुरगढ के गर्ल्स कॉलेज में टुकड़ी को ठहराया गया है.

Haryana news, Kisan Andolan

पंजाब के भी तीन जिलों में 16 फरवरी तक शम्भू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर के आसपास के इलाकों के इंटरनेट सेवा बाधित की गई है.

64 कंपनिया हैं तैनात

बता दें कि हरियाणा में पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर कुल 114 सिक्योरी कंपनीज को तैनात किया गया है. इन कंपनियों में 64 पैरा मिलिट्री फोर्सेज और 50 कंपनियां हरियाणा पुलिस की है. लगातार तीन दिन से दिन ये जवान बॉर्डर पर पहरा दे हैं. बता दें कि टिकरी बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री होती है.

आंदोलन का आज तीसरा दिन

किसान आंदोलन का गुरुवार को तीसरा दिन है. किसान लगातार हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. पुलिस के कड़े इंतजाम के चलते किसान बीते 72 घंटे में बॉर्डर पार नहीं कर पाए हैं. हालांकि, यहीं पर किसानों के दिन रात कट रहे हैं. यहीं पर इनका खाना-पानी चल रहा है. सरकार और किसानों ने गुरुवार शाम को पांच बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में  एक बार फिर से वार्ता होगी. फिलहाल, इसी वार्ता के बाद किसान अपनी अगली रणनीति बनाएंगे.

Tags: Delhi police, Government of Punjab, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police, Kisan Aandolan, Kisan Andolan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *