Kisan Andolan: बसें बंद, टोल फ्री करवाए…किसान आंदोलन के बाद भारत बंद का हरियाणा में कहां-कहां असर

चंडीगढ़. किसान आंदोलन के बाद अब हरियाणा (Haryana) में भारत बंद का भी असर देखने को मिला है. प्रदेश में बसों की आवाजाही ठप हुई है. वहीं, किसानों (Farmers Agitations) ने टोल प्लाजा (Toll Plaza) फ्री करवाए हैं. राहत की बात है कि भारत बंद के दौरान कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है. उधर, हरियाणा के कुछ जिलों में भारत बंद का असर कम देखने को मिला है.

जानकारी के अनुसार, किसानों ने करनाल में टो प्लाजा को फ्री करवाया है. 12 बजे से चार बजे तक किसी भी वाहन से यहां टोल नहीं लिया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के पदाधिकारी टोल प्लाजा के पास बैठ गए और साथ ही यहां पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं.  इसी तरह पानीपत में भी टोल प्लाजा को  फ्री करवाया गया है.

सूबे के अंबाला में चक्का जाम किया जा गया है. प्राइवेट बस यूनियन भी चक्का जाम में शामिल हुई है. रोडवेज अधिकारी का कहना है कि रोडवेज की कुछ यूनियन ने भारत बंद में हिस्सा लिया है. अंबाला से बसें रूटीन में चल रही है . अंबाला डिपो की 200 में से 180 के करीब बसें चल रही है. हिसार जिले में नेशनल हाईवे -9 पर स्थित रामायण टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री करवाया है. साथ ही किसान सिरसा-दिल्ली हाइवे पर टोल पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

चरखी दादरी का हाल

किसान संगठनों के अलावा ट्रेड यूनियन और पंचायत खापों ने चरखी दादरी के दिल्ली रोड स्थित मोरवाला टोल को बंद कवाया है. साथ ही दादरी-दिल्ली रोड को जाम कर दिया है. इस कारण रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं. सीटू की प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा देवी समेत विभिन्न किसान संगठनों के अलावा फोगाट व सांगवान खाप के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ टोल पर डटे हैं और मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया है. दादरी बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर बसों का चक्का जाम करते हुए धरना शुरू किया है.  उधर, सोनीपत में भारत बंद का बेहद कम असर देखने को मिला है. यहां पर रोज़ाना की तरह हालात सामान्य है. भिवानी जिले में भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल है. किसानों ने भिवानी-रोहतक रोड पर बामला टोल और भिवानी-दादरी रोड पर कितलाना टोल फ्री करवाया है.

haryana news toll plaza

किसान संगठनों के अलावा ट्रेड यूनियन और पंचायत खापों ने चरखी दादरी के दिल्ली रोड स्थित मोरवाला टोल को बंद कवाया है.

कुरुक्षेत्र में चक्का जाम का दिखा असर

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चक्का जाम का असर दिखा है. कुरुक्षेत्र बस अड्डे पर रोडवेज की बसे नहीं चलने से यात्री परेशान हुए हैं. परिवहन कर्मियों ने कहा कि उनका किसानों को खुला समर्थन है. रोडवेज कर्मी रणजीत करोड़ा ने कहा कि भारत बन्द के चलते आज ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सरकार की गलत नीतियों के कारण चक्का जाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिट एंड रन, पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों की वेतन में विसंगतिया दूर करना मुख्य मांगें हैं. इसके अलावा, ट्रेड यूनियन का किसानों को भी समर्थन है. परिवहन कर्मी नरेंद्र पांचाल ने कहा कि हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रही है. हरियाणा की राजधानी में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के यूनियन की तरफ से जानकारी दी गई है कि हमारे सभी बसें चल रही है और हम हड़ताल का हिस्सा नहीं हैं.

Tags: BJP Kisan Tractor Rally, Haryana news live, Kisan Aandolan, Kisan Andolan, Kisan Bill

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *