चंडीगढ़. किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर पंजाब और हरियाणा (Haryana) आमने सामने हो गए हैं. एक तरफ जहां हरियाणा के बॉर्डर्स की तरफ बढ़े किसानों को पंजाब ने नहीं रोका है. अब पंजांब के पटियाल के डीसी ने अंबाला के डीसी को लेटर लिखा है. इस पत्र में डीसी पटियाला ने शंभू बॉर्डर (Shambu Border) पर हरियाणा पुलिस की तरफ से पंजाब की सीमा में ड्रोन (Drone) भेजने पर आपत्ति जताई है. वहीं, भारत किसान यूनियन ने 12 से चार बजे तक पंजाब में रेल रोकने का ऐलान किया.
वहीं, डीसी पटियाला के खत पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर पंजाब सरकार के रवैये पर हैरानी जताई है और कहा कि ‘‘उन्हें बहुत बड़ी हैरानी है कि पंजाब सरकार ने नोटिस जारी किया कि “हमारी सीमा में ड्रोन मत भेजो”, क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान हो गया. अगर, हमारी पुलिस को मारकर कोई पंजाब में भाग जाएगा तो क्या हम उसके पीछे जाकर उसे पकड़ नहीं सकते.’’

दिल्ली क्यों जाना चाहते हैं किसान
विज ने कहा कि ‘‘जब अमृतसर से यह जत्थे (किसान) चले तो पंजाब सरकार ने इन्हें रास्ते में एक भी जगह भी रोकने की कोशिश नहीं की. इसका मतलब तो यह है कि यह दिल्ली को दहलाना चाहते हैं, क्या यह दोबारा चाहते हैं कि दिल्ली के लाल किले में जाकर डांस कर अपमानित किया जाए.’’ वहीं, शंभु बार्डर पर जुटे किसानों पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसान कहते हैं कि हमने दिल्ली जाना है, दिल्ली इन्होंने किस लिए जाना है, जिनसे इन्होंने दिल्ली में बातचीत करनी है जब वह सारे मंत्री व अधिकारी चंडीगढ़ आ गए तो आपने बात नहीं की। इसलिए इनका मकसद कुछ और है. किसानों व पुलिस के बीच हुए पथराव के संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस के एक डीएसपी व 25 पुलिस कर्मी घायल हुए है और एक न्यूज चैनल के एक सीनियर पत्रकार भी घायल हुए हैं.
किसानों के दूसरे दिन क्या हुआ
किसान आंदोलन के दूसरे दिन बुधवार को हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने सुबह सुबह आठ बजे आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान किसान फिलहाल, आगे जाने से रुक गए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर सहित अन्य नेताओं ने मीटिंग की है और आगे की रणनीति बनाई है. फिलहाल, किसानों को आगे ना बढ़ने के लिए कहा गया है. बता दें बीते 40 घंटे में शंभू बॉर्डर, खनौरी सहित अन्य इलाकों में पुलिस-किसानो की झड़प में दो डीएसपी सहित 24 पुलिस और 100 से अधिक किसान घायल हुए हैं.
.
Tags: Ambala news today, Chandigarh latest news, Delhi News Alert, Drone Attack, Government of Punjab, Haryana police, Kisan Aandolan, Kisan Andolan
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 15:22 IST