Kisan Andolan: किसान आंदोलन का असर, पहले ही दिन घटी डीजल और गैस की सप्लाई

Farmer Protest: पंजाब, यूपी और हरियाणा के किसान सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस समय बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच रहे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने में लगे हुए हैं. आज किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च निकाला है. इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की खपत पर देखने को मिल रहा है. 

किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से पंजाब में 50 फीसदी कम डीजल भेजा गया है. इसके अलावा 20 फीसदी कम गैस भेजी जा सकी है. इस वजह से पंजाब के लोगों को आगे डीजल और गैस की कमी का सामना करना पड़ सकता है. किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के वास्ते कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली कूच कर रहे हैं. 

कब सुलझेगी समस्या?

बता दें किसानों का यह मार्च कब तक चलेगा और कब तक यह समस्या सुलझेगी इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए यह आंदोलन कर रहे हैं. 

जाम का सामना कर रहे लोग

इस आंदोलन की वजह से यात्रियों को सड़क पर जाम से जूझना पड़ रहा है. किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर पुलिस ने शहर के सीमा बिंदुओं पर कई चरणों में बैरिकेड लगाने के अलावा कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनर की दीवारें बना सुरक्षा बढ़ा दी है. 

परेशान है आम जनता

गाजीपुर बॉर्डर पर घंटों से फंसे उत्तराखंड निवासी अरुण सिंह ने एजेंसी से कहा कि वह दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में अपने बीमार पिता से मिलने जा रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने 78 वर्षीय पिता से मिलने के लिए उत्तराखंड से आया हूं… मैं और मेरा परिवार सुबह 11 बजे से यहां फंसे हुए हैं. यह हमारे लिए बेहद निराशाजनक स्थिति है और हम क्रोधित और असहाय महसूस कर रहे हैं.’’ 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *