Khan Sir Controversy: ‘द्वंद्व समास’ पर राजनीतिक द्वंद्व, कौन हैं ‘खान सर’, जिनकी गिरफ्तारी की कांग्रेस भी कर रही मांग

हाइलाइट्स

‘खान सर’ पहले भी पंचर सांटने की टिप्‍पणी करके निशाने पर आ गए थे.
इसके अलावा उन पर स्‍टूडेंट्स को भड़काने के आरोप भी लग चुके हैं.

पटना. यूपीएससी एग्‍जाम समेत कई प्रतिस्‍पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले पटना वाले ‘खान सर’ पढ़ाने के अपने अनोखे अंदाज के साथ ही विवादित बयानों के कारण भी अकसर चर्चा में आ जाते हैं. खान सर एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. इस बार कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उनकी क्‍लासेस के एक वीडियो को ‘निहायत ही घटिया’ करार देते हुए खान सर की गिरफ्तारी की मांग की है. दरअसल, वीडियो में ‘खान सर’ स्‍टूडेंट्स को द्वंद्व समास समझा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि द्वंद्व समाज में एक ही शब्द का अलग-अलग वाक्‍यों में भावार्थ बदल जाता है. उन्‍होंने इसे समझाने के लिए जो उदाहरण पेश किया, वही उनकी मुसीबत का कारण बन गया है.

दरअसल, ‘खान सर’ ने द्वंद्व समास को समझाने के लिए उदाहरण देते हुए कहा, ‘सुरेश ने जहाज उड़ाया, का मतलब कुछ और है. वहीं, अब्दुल ने जहाज उड़ाया का मतलब कुछ और ही निकलता है. द्वंद्व समास के इस वीडियो पर अब राजनीतिक द्वंद्व शुरू हो गया है. सबसे पहले एक ट्विटर यूजर अशोक कुमार पांडेय ये वीडियो शेय कर ‘खान सर’ को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने वीडियो की निंदा करते हुए लिखा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी मानसिकता के लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. फिर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें – Khan Sir: गुमनाम रहने की शर्त पर मास्टर बने थे ‘खान सर’, कोरोनाकाल में बने 17 मिलियन यूट्यूब सब्स्क्राइबर्स

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

पहले भी दे चुके हैं ‘विवादित बयान’
ये पहली बार नहीं है, जब खान सर अपनी क्‍लासेस के किसी वीडियो को लेकर विवादों में घिरे हैं. इससे पहले भी कई बार उनकी जबरदस्‍त आलोचना हुई है और गिरफ्तारी की मांग भी उठी है. वह कभी ‘पंचर सांटने’ के बयान से तो कभी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में कथित गड़बड़ी के विरोध और स्‍टूडेंट्स को अपने हक के लिए लड़ने व आंदोलन करने के तौर-तरीके समझाने के कारण निशाने पर आते रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया था. तमाम विवादों और विरोधों के बावजूद स्‍टूडेंट्स के बीच उनकी लोकप्रियता कभी भी कम नहीं हुई है. आइए जानते हैं कि कौन हैं स्‍टूडेंट्स के पसंदीदा ‘खान सर’.

Tags: Bihar News, Congress leaders, Controversial Statements, Education, Upsc exam, Uttar pradesh news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *