फ्रीज किए गए सभी अकाउंट खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े थे जो भारत में बैन है। टास्क फोर्स ने उन तथाकथित समाज सेवी संगठनों की लिस्ट भी तैयार की है जो खालिस्तान से जुड़े हैं।
इन दिनों दुनिया के कई हिस्सों में खालिस्तानी एजेंटों के सक्रिय एजेंडे पर भारत की सख्ती के बाद ब्रिटेन ने भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बनाई टास्क फोर्स ने खालिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, ब्रिटेन में खालिस्तान को फंडिंग करने वाले 50 से ज्यादा अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है। फ्रीज किए गए सभी अकाउंट खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े थे जो भारत में बैन है। टास्क फोर्स ने उन तथाकथित समाज सेवी संगठनों की लिस्ट भी तैयार की है जो खालिस्तान से जुड़े हैं।
साथ ही ब्रिटेन में सार्वजनकि जगहों पर खालिस्तान के नाम पर चंदा एकट्ठा करने के लिए लगे दानपात्रों पर भी रोक लगेगी। इतना ही नहीं ऋषि सुनक की टास्क फोर्स आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ जल्द ही बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने टास्क फोर्स को दो महीने पहले ही बनाया था। खालिस्तानी संगठनों से जुड़ी जानकारी जुटाने में भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियां भी टास्क फोर्स की मदद कर रही हैं।
अन्य न्यूज़