
प्रतिरूप फोटो
ANI
खान का काफिला जब हवाई अड्डे से राजभवन की ओर बढ़ रहा था, तब एसएफआई कार्यकर्ताओं ने यहां जनरल अस्पताल जंक्शन के पास प्रदर्शन किया। पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जो घटना के समय वहां मौजूद थे।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नयी दिल्ली से लौटने पर बृहस्पतिवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।
खान का काफिला जब हवाई अड्डे से राजभवन की ओर बढ़ रहा था, तब एसएफआई कार्यकर्ताओं ने यहां जनरल अस्पताल जंक्शन के पास प्रदर्शन किया।
पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जो घटना के समय वहां मौजूद थे। राज्यपाल खान के खिलाफ इससे पहले भी छात्रों ने प्रदर्शन किए थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़