राजीव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पट्टे देने की प्रक्रिया 2002 में एंटनी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान शुरू हुई थी, इसलिए कुझालनदान को अपनी पार्टी के नेताओं से इस बारे में पूछना चाहिए।
कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कोच्चि स्थित एक खनिज कंपनी द्वारा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी और उनकी कंपनी को भुगतान किया गया धन विजयन से कुछ रेत-खनन पट्टों के लिए मंजूरी दिलाने के लिए था, जो 2004 से रुके हुए थे।
मुख्यमंत्री के खिलाफ मुवत्तुपुझा के विधायक कुझालनदान के आरोपों का राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने खंडन किया, जिन्होंने कहा कि पट्टे शुरू में तब दिए गए थे जब ए के एंटनी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में थी।
राजीव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पट्टे देने की प्रक्रिया 2002 में एंटनी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान शुरू हुई थी, इसलिए कुझालनदान को अपनी पार्टी के नेताओं से इस बारे में पूछना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़