Kenya Cult Massacre: जंगल में 400 से ज्यादा लोग तड़प-तड़पकर मर गए, मौत देकर भगवान से मिलाने वाला धर्मगुरु!

Kenya Cult Leader: पिछले साल केन्या से आई एक खबर ने दुनिया को दहला दिया. शाकाहोला जंगलों में 400 से ज्यादा लाशें मिली थीं. अधिकतर को यूं ही दफना दिया गया था. अधिकतर की मौत भुखमरी से हुई थी. कुछ को पीटा गया था था, उनमें बच्‍चे भी थे. शायद शोषण भी किया गया हो. ये सब ‘गुड न्‍यूज इंटरनेशनल’ चर्च से जुड़े थे. यह चर्च चलाता था पॉल मैकेंजी नाम का स्‍वयंभू पादरी. चर्च के नाम पर शाकाहोला जंगल में 800 एकड़ में फैला एस्‍टेट था. ये सब वहीं रहते थे. इन सबको पॉल ने कह रखा था कि दुनिया खत्म होने वाली है. पॉल का जादू ऐसा था कि उसने कहा कि खुद को और अपने बच्चों को भूखा मार दो ताकि स्वर्ग में जीसस से मिल सको… और वे सब मरने को तैयार हो गए. लाशें बरामद होने के बाद अप्रैल 2023 में मैकेंजी को अरेस्‍ट किया गया था.

मंगलवार (06 फरवरी 2024) को एक स्‍थानीय अदालत ने मैकेंजी और 29 अन्य संदिग्धों पर हत्या के 191 मामलों में आरोप लगाए. दुनिया अब उस केस को ‘शाकाहोला जंगल नरसंहार’ के नाम से जानती है. पढ़‍िए, उस नरसंहार को अंजाम देने वाले पॉल मैकेंजी की कहानी.

पॉल मैकेंजी : कल्ट लीडर जो बना हत्यारा

धर्मगुरु का चोला ओढ़ने से पहले पॉल अपने परिवार के साथ मोम्बासा के एक कस्बे में रहा करता था. फ्रांसीसी अखबार ‘ले मोंडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह इधर-उधर की नौकरी करने लगा. पहले ठेला लगाया, फिर कुछ दिन कैब चलाई. कैब के लिए उसकी बहन ने अपनी कार पॉल को दी थी और लाइसेंस के लिए पैसे भी. 2003 तक यही सिलसिला चलता रहा कि एक दिन उसके दिमाग की बत्ती जली. पॉल दावा करने लगा कि उससे भगवान ने खुद कहा कि तुम अपना चर्च शुरू करो.

मैकेंजी ने उसी साल Good News International चर्च की नींव डाली. कुछ वक्‍त में उसने हजारों लोगों को जोड़ लिया. उसने टाइम्‍स टीवी के नाम से टीवी चैनल भी शुरू किया और उसपर उपदेश देने लगा. इसी दरम्यान उसने शाकाहोला के जंगलों में बड़ी सी जमीन खरीद ली. जैसे-जैसे उसकी लोकप्रियता बढ़ी, पुलिस की नजर भी उसपर टिकने लगी. उसके उपदेश बाकी धर्मगुरुओं से एकदम अलग थे.

वह लोगों से अपने बच्‍चों को स्‍कूल न भेजने को कहता. बीमार पड़ें तो सरकारी अस्पताल न जाएं. पहचान के लिए कोई दस्तावेज न रखें… पॉल के विचारों ने 2017 में उसे पहली बार जेल पहुंचाया. हालांकि सबूतों के अभाव में वह छूट गया.

मौत के बहाने भगवान से मिलाने के सब्जबाग

TV शो और यूट्यूब वीडियोज की बदौलत केन्‍या में पॉल मैकेंजी काफी लोकप्रिय हो रहा था. वह जो भी कहता, लोग आंखें मूंदकर मान लेते. उसके उपदेश बड़े कट्टर थे. 2017 में जब अधिकारियों ने उसके यहां छापा मारा तो 43 बच्‍चे बिना किसी स्कूल के रहते मिले थे. केस भी हुआ मगर कुछ डील के बाद पॉल आजाद हो गया. 2019 में अधिकारियों ने पॉल से कहा कि वह अपना चर्च बंद कर दे. तब पॉल ने शाकाहोला के जंगल में शिफ्ट होने का फैसला किया. उसके तमाम अनुयायी वहां उससे मिलने पहुंचते थे.

fallback
पॉल मैकेंजी

पिछले साल मार्च में एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पॉल के कहने पर उसके भाई और बीवी ने अपने बच्चों को जंगल में भूखा मार डाला है. सर्च के बाद लाशें मिलीं तो पॉल को अरेस्ट कर लिया गया लेकिन जमानत पर रिहा हो गया. इसके बाद उसने अपने अनुयायियों से कहा कि दुनिया 15 अप्रैल को खत्म होने वाली है और अगले हजार साल तक शैतान का राज होगा.

पीड़‍ितों के रिश्तेदारों ने बताया कि पॉल ने सबको भूखा रहने को कहा. यह भी कहा कि बच्चों को भी भूखा रखो. उसका दावा था कि भूख से मरोगे तो तय तारीख से पहले ही स्वर्ग पहुंचोगे और जीसस से मिलोगे.

जांच में पता चला कि उसने सबको मारने के लिए तीन स्टेज में प्‍लान बनाया. सबसे पहले बच्‍चों की मौत होती, फिर महिलाओं की और सबसे आखिर में वह खुद बाकी पुरुषों के साथ मौत को गले लगा लेता. मैकेंजी का दावा है कि उसने किसी को खाने से मना नहीं किया था.

कैसे खुला नरसंहार का राज

13 अप्रैल 2023 को पुलिस फिर उन्‍हीं जंगलों में पहुंची. इस बार चर्च के एस्‍टेट से 15 बेहद दुर्बल लोग मिले जिनमें से चार की हालत इतनी खराब थी कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया. एक बार फिर मैकेंजी को अरेस्ट कर लिया गया. 21 अप्रैल को पुलिस ने विस्तार से पूरा कैंपस खंगाला तो बड़े पैमाने पर कब्रगाहों का पता चला.
 
मैकेंजी पर पहले से ही आतंकवाद, हत्या के साथ-साथ बच्चों पर अत्याचार और क्रूरता का आरोप है. उसने अपने ऊपर लगे आरोप स्‍वीकार नहीं किए हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *