KBC-15 में एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाई तजिंदर, क्या आप जानते हैं?

Tajinder Kaur KBC-15 One Crore Question: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को अब तक 2 करोड़पति मिल चुके हैं, लेकिन एक और करोड़पति मिलते-मिलते रह गया। कैंसर सर्वावाइवर तजिंदर कौर एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने 50 लाख जीत कर ही गेम छोड़ दिया। तजिंदर ने 2 लाइफलाइन भी इस्तेमाल की, लेकिन वे सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, बावजूद इसके शो के होस्ट अमिताभ बच्चन उनसे काफी प्रभावित हुए।

यह भी पढ़ें: Nora Fatehi का हॉट साड़ी लुक वायरल, देखकर फैंस ने लुटाए दिल, बोले- आप तो बहुत ज्यादा…

एक करोड़ का यह सवाल पूछा गया

तजिंदर ने शुरुआत के सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए और 1 लाख रुपये जीते। उन्होंने 50 लाख रुपये तक के प्रश्नों का भी सही जवाब दिया, लेकिन एक करोड़ के सवाल पर वे फंस गईं। तेजिंदर कौर से एक करोड़ रुपये का यह सवाल पूछा गया था कि सुहैली, वह नौका जिसमें रॉबिन नॉक्स-जॉन्सटन ने बिना रुके दुनिया का चक्कर लगाने वाले पहले व्यक्ति बने, किस शहर में बनाई गई थी? इसका सही जवाब B ऑप्शन मुंबई था।

यह भी पढ़ें: बेटी की मौत के दर्द से उबरने के लिए मशहूर फिल्म स्टार ने चुनी ऐसी राह, फैन्स ने कहा ‘हिम्मतवाला’

तजिंदर कौर ने एक रिकॉर्ड भी बनाया

वहीं तजिंदर ने इस सवाल का जवाब देने के लिए 2 लाइफलाइन इस्तेमाल की ऑडियन्स पोल और वीडियो कॉल टू ए फ्रेंड, लेकिन दोनों में उन्हें सही जवाब नहीं मिला तो तजिंदर ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया। वे 50 लाख रुपए घर ले गईं। बता दें कि पंजाब की तेजिंदर कौर करोड़पति नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने एक रिकॉर्ड जरूर बनाया। KBC के नए सीजन में ‘सुपर संदूक’ सेगमेंट शामिल किया है, जिसमें 10 सवाल पूछे जाते हैं और हर सवाल का प्राइज 10 हजार होता है।

यह भी पढ़ें: ‘धक-धक’ गर्ल का साड़ी लुक देख धड़के फैंस के दिल, Madhuri Dixit की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल

अमिताभ ने तजिंदर को डिनर पर बुलाया

तजिंदर इसी सेगमेंट में खेलने आईं और इस सेगमेंट के सवालों का जवाब देने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गईं। वहीं तजिंदर ने अपनी कैंसर से जूझने की कहानी बताकर अमिताभ बच्चन को भी इमोशनल कर दिया। अमिताभ बच्चन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तजिंदर को डिनर के लिए इनवाइट किया, लेकिन चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि पति भी साथ लाइएगा…यह सुनते ही अमिताभ बच्चन, तजिंदर कौर और ऑडियन्स ठहाके लगाकर हंसने लगती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *