KBC 15: बिलख-बिलखकर रो रहा था कंटेस्टेंट

KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति अपने फुल फेज में आगे बढ़ रहा है। बीते सोमवार को सोनी टेलिविजन ने इस सीजन के नए एपिसोड के लिए एक प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट को रोते और अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरते हुए देखा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन उस कंटेस्टेंट को अपनी डिजाइनर जैकेट भी गिफ्ट में दे रहे हैं। दरअसल जब कंटेस्टेंट ने कहा कि उनको सर्दी लग रही है तो बिग बी ने अपनी जैकेट उतारी और कंटेस्टेंट को दे दी।

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 12: फिर ‘जवान’ की रफ्तार में आई कमी, 12वें दिन महज इतने में सिमटा कलेक्शन

रोता हुआ नजर आया कंटेस्टेंट

सामने आए प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कंटेस्टेंट बिलख-बिलखकर अमिताभ बच्चन के सामने रो रहा है। बिग बी आते हैं और उनको गले से लगा लेते हैं, कंटेस्टेंट लगातार रो रहा होता है और बिग बी उसकी पीठ थपथपाकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इतने में वह शख्स अमिताभ बच्चन के पैरों में गिर जाता है और बिग बी उसे रोकने की कोशिश करते हुए उठाते हैं। तभी अमिताभ बच्चन की आवाज आती है कि यूं ही नहीं उमड़ आते हैं जज्बात…वजह जरूर होती है…बताऊंगा।

सात करोड़ जीतेगा कंटेस्टेंट?

इस प्रोमो वीडियो के अंत में कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन 16वां प्रश्न सात करोड़ रुपये के लिए पूछते हैं। इस दौरान वह काफी नर्वस और घबराया हुआ सा नजर आता है, साथ ही भगवान से प्रार्थना भी कर रहा होता है। बता दें कि शो में इस महीने में एक कंटेस्टेंट सात करोड़ के सवाल तक पहुंचा था। हालांकि उसने सवाल का जवाब न जानते हुए रिस्क नहीं लेने का फैसला किया और एक करोड़ रुपये लेकर ही घर गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *