Kaushambi Constituency: कौशांबी लोकसभा सीट पर राजाभैया की दखल से मुश्किल में भाजपा, विनोद सोनकर को लेकर असमंजस

Constituency: BJP in trouble due to Rajabhaiya's interference in Kaushambi Lok Sabha seat

रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


कौशांबी संसदीय सीट पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की दखल ने भाजपा नेतृत्व के सामने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। हाल ही में राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में खुलकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा। वहीं निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर व राजा भैया समर्थकों के बीच छत्तीस के आंकड़े को देखते हुए भाजपा के बड़े नेता अब विनोद सोनकर को मछलीशहर से चुनाव लड़ाने पर विचार कर रहे हैं।

भगवान गौतम बुद्ध की नगरी कौशांबी उत्तर प्रदेश की टॉप-5 अनुसूचित बाहुल्य लोकसभा सीट में शामिल है। कौशांबी संसदीय सीट चुनाव मैदान में कूदने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में कुंडा और बाबागंज के मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह के गढ़ में सपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थी। हालांकि वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा ने विनोद सोनकर को मैदान में उतारा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *