Kashmir में लगी Art Exhibition में युवा कलाकारों की कलाकृतियों को दर्शकों ने सराहा

Kashmir Art Exhibition

Prabhasakshi

प्रभासाक्षी से खास बातचीत में उमर हसन ने अपनी कला से जुड़े विविध पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह कैनवास पर कैसे परिदृश्य बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे एक पेंटिंग बनाने में कई हफ्तों से लेकर एक महीने तक का समय लग जाता है।

कश्मीर में आजकल कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीनगर के महट्टा स्टूडियो में ‘बयान’ नामक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। पोलो व्यू के पास स्थित महट्टा कला स्टूडियो ने एक आकर्षक कला प्रदर्शनी की मेजबानी की, जिसमें विभिन्न कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियाँ शामिल की गयी थीं। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। हम आपको बता दें कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में उमर हसन, फ़ासिल अहमद, असरा जैसे मशहूर आर्टिस्टों के अलावा घाटी के विभिन्न कलाकारों ने हिस्सा लिया। 

प्रभासाक्षी से खास बातचीत में उमर हसन ने अपनी कला से जुड़े विविध पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह कैनवास पर कैसे परिदृश्य बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे एक पेंटिंग बनाने में कई हफ्तों से लेकर एक महीने तक का समय लग जाता है, लेकिन इस प्रक्रिया से बेहद शांति और संतुष्टि मिलती है। इस दौरान असरा बिलाल ने बताया कि वह पिछले 6 साल से पेंटिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि “मेरी कला शैली असली है।” उन्होंने कहा कि मैं वास्तविकता को चित्रित करना पसंद करती हूँ। वहीं इस कला प्रदर्शनी की आयोजक अल्फाज़ संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि वे प्रतिवर्ष कलाकारों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन करते आ रहे हैं।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *