
ANI
कश्मीर में अब चूंकि स्मार्ट मीटर लगा दिये गये हैं इसलिए ज्यादा बिजली की खपत करने वाले हीटरों की मांग कम हो गयी है और इन कंबलों की मांग बढ़ गयी है। इन कंबलों की अन्य राज्यों में भी अच्छी मांग है और भारत के बाहर भी इनकी आपूर्ति की जा रही है।
कश्मीर में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड के चलते बाजार में इलेक्ट्रिक कंबलों की खूब मांग हो रही है। अब तक ठंड से बचने के लिए लोग कांगड़ी का ही इस्तेमाल किया करते थे लेकिन बदलते समय के साथ लोग अब इलेक्ट्रिक कंबलों को वरीयता दे रहे हैं। दरअसल कांगड़ी से हल्का धुआं भी होता है जोकि पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है और अब चूंकि कश्मीर में बिजली के हालात पहले से बेहतर हैं इसलिए लोग इलेक्ट्रिक कंबलों को ओढ़ रहे हैं। दुकानदारों का दावा है कि साल दर साल इन कंबलों की मांग बढ़ती जा रही है। हम आपको बता दें कि ये कंबल न्यूनतम ऊर्जा का उपयोग करते हुए कुछ ही मिनटों में गर्माहट प्रदान करते हैं। सबसे पहले यह कंबल अमेरिका में आये और फिर देखते देखते पूरी दुनिया में पहुँचे और अब कश्मीर में भी इनकी खूब बिक्री हो रही है। खास बात यह है कि स्थानीय स्तर पर ही इनका निर्माण किया जाता है।
इन हीटिंग कंबलों को ओढ़ने के हिसाब से तो बनाया ही जाता है साथ ही कमरे के आकार के कंबल भी बाजार में उपलब्ध हैं। ये कंबल किफायती हैं। कश्मीर में अब चूंकि स्मार्ट मीटर लगा दिये गये हैं इसलिए ज्यादा बिजली की खपत करने वाले हीटरों की मांग कम हो गयी है और इन कंबलों की मांग बढ़ गयी है। इन कंबलों की अन्य राज्यों में भी अच्छी मांग है और भारत के बाहर भी इनकी आपूर्ति की जा रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाने वाले कंबलों की कीमत 750 रुपये से शुरू होती है, जबकि डबल कंबल की कीमत 1,500 रुपये से शुरू होती है।
अन्य न्यूज़