उधमपुर और रियासी जिलों के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश पुलिस प्रमुख ने प्रशिक्षु अधिकारियों एवं जवानों से बातचीत में कहा, ‘‘सीमाओं पर और भीतरी इलाकों में पाकिस्तान समर्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षा ग्रिड सतर्क और सक्रिय है।’’
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जिन गांवों और सड़कों के नाम पाकिस्तान पर आधारित थे, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन सभी का नाम बदल दिया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि डोडा के लोग अब शांति से रह रहे हैं और जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हो गई है। इसके साथ ही दिलबाग सिंह ने कहा कि सीमा पर और भीतरी इलाकों में पाकिस्तान समर्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षा ग्रिड सतर्क और सक्रिय है। दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं और वे पाकिस्तान के आपराधिक मूर्खतापूर्ण कार्यों को पहचान गए हैं जो युवाओं को अपने ही लोगों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है।
उधमपुर और रियासी जिलों के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश पुलिस प्रमुख ने प्रशिक्षु अधिकारियों एवं जवानों से बातचीत में कहा, ‘‘सीमाओं पर और भीतरी इलाकों में पाकिस्तान समर्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षा ग्रिड सतर्क और सक्रिय है।’’ पुलिस प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का मुख्य स्रोत है। उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बल केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद को बेअसर करने और उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दिलबाग सिंह ने कहा कि सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी में कमी आई है और बचे हुए आतंकवादियों को खत्म करने के प्रयास जारी हैं। कोकेरनाग मुठभेड़ पर डीजीपी ने कहा, ‘हमें इस पर काम करना होगा कि कैसे बेहतर तरीके से जवाब दिया जाए ताकि सुरक्षाकर्मियों की जान का नुकसान रोका जा सके।’
इससे पहले कठुआ जिले के दौरे के दौरान दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान और उसकी एजेंसियां राज्य में युवा पीढ़ी को निशाना बनाने और आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा जमा करने के मकसद से पिछले दो साल से नार्को-आतंकवाद का रास्ता अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी मोर्चे पर जनता का सहयोग एवं समर्थन उत्साहजनक है और ‘‘हम जम्मू कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने के बहुत करीब हैं।’’ उन्होंने कठुआ जिले के बानी इलाके के दौरे पर कहा, ‘‘इन दो साल में नार्को-आतंकवाद के कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इस तरह के करीब 20 मामलों में जांच चल रही है जो आतंकवादियों और उनके आकाओं की संलिप्तता दर्शाते हैं।’’ दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल उन 119 भगोड़े अपराधियों के खिलाफ हरसंभव कार्रवाई करेंगे जो इस समय पाकिस्तान में हैं।
अन्य न्यूज़