Karwa Chauth 2023 Moonrise Time : बिहार में सुहागनें को चांद का बेसब्री से इंतजार, जानें अपने शहर में चंद्रोदय का समय

गोपालगंज. आज सुहागन महिलाओं के लिए सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ है. बिहार समेत देशभर में करवा चौथ की धूम है. सुहागन महिलाएं सजना के लिए सज-धज कर तैयार हो चुकीं हैं और अब उन्हें बेसब्री से इंतजार है चांद के दीदार होने का. चंद्रोदय का अलग-अलग शहरों में समय निर्धारित किया गया है. ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से पति के जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं आता है. पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है.

करवा चौथ के व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन करने का विधान है. यही वजह है कि गोपालगंज में भी बड़ी संख्या में महिलाएं करवा चौथ कर रहीं हैं. आज के दिन महिलाएं शृंगार कर चलनी से चंद्रमा को देख कर अपना व्रत तोड़ती हैं. ऐसे में महिलाओं को चांद के निकालने का बेसब्री से इंतजार है. चांद निकलने में भी कुछ ही मिनट रह गए हैं. पटना में चंद्रोदय रात में 07:51 बजे होगा. इसी समय व्रती महिलाएं चंद्रमा को अर्घ देने के साथ ही पूजन का समापन करेंगी.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र के स्कॉलर व गोपालगंज निवासी पंडित अमित तिवारी ने बताया कि करवा चौथ की मान्यता महाभारत काल से जुड़ी हुई है. पौराणिक कथा के मुताबिक एक बार अर्जुन तपस्या करने नीलगिरी पर्वत पर गये. जिसके चलते पांडवों पर कई प्रकार के संकट आ गये. तब द्रौपदी भगवान श्रीकृष्ण से इस संकट से मुक्ति का उपाय पूछा, भगवान श्रीकृष्ण ने बताया कि यदि वह कार्तिक कृष्ण चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत करें तो इन सभी संकटों से मुक्ति मिल सकती है. द्रौपदी विधि-विधान सहित करवा चौथ का व्रत किया, जिससे उनके समस्त कष्ट दूर हो गये. उन्होंने कहा कि करवा चौथ को हिंदू धर्म में महान पर्व माना गया है.

ऐसे करें करवा चौथ का पूजन

पंडित अमित तिवारी ने बताया कि करवाचौथ की कथा सुनें या स्वयं वाचन करें. चंद्रमा के उदय होने पर चंद्रमा का पूजन कर अर्घ प्रदान करें. इसके बाद ब्राह्मण सुहागिनों को भोजन कराएं, फिर स्वयं भोजन ग्रहण करें.

पटना समेत बड़े शहरों में चंद्रोदय का समय

-पटना : रात 07 बजकर 51 मिनट पर
-भागलपुर : रात 07 बजकर 44 मिनट पर
-दरभंगा : रात 07 बजकर 46 मिनट पर
-मुजफ्फरपुर : रात 07 बजकर 48 मिनट पर
-गोपालगंज : रात 07 बजकर 52 मिनट पर
-गया : रात 07 बजकर 53 मिनट पर
-बेगूसराय : रात 07 बजकर 47 मिनट पर

डीएसपी भी कर रहीं करवा चौथ 

करवा चौथ का व्रत आम से लेकर खास सुहागन महिलाएं भी कर रहीं हैं. बिहार पुलिस की गोपालगंज जिला मुख्यालय की डीएसपी ज्योति कुमारी भी करवा चौथ कर रहीं हैं. उन्होंने बताया कि ड्यूटी का फर्ज निभाने के साथ भारतीय महिला होने के नाते पूरे विधि-विधान से व्रत भी कर रहीं हूं. वहीं, बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं भी करवा चौथ कर रहीं हैं. इंजीनियर प्रभात कुमार की पत्नी अंकिता सिंह ने बताया कि करवा चौथ का व्रत देवताओं ने भी किया था. महान पर्व को पूरे विधि-विधान से देयाभर में किया जा रहा है.

Tags: Bihar News, Karva Chauth

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *