Karwa Chauth 2023: चांद को अर्घ्य देकर देखा अपना ‘चांद’… पूजा कर मांगी पति की दीर्घायु

Karwa Chauth 2023 Opened fast by offering prayers to moon and prayed for long life of her husband

Karwa Chauth 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


करवा चौथ का त्योहार बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। सोलह शृंगार कर हाथ में पूजा की थाली और चलनी पकड़े सुहागिनों ने चांद को अर्घ्य दिया। इसके बाद अपने चांद (साजन) का चेहरा देखकर व्रत खोला। पूजन में पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना की। जिन सुहागिन महिलाओं के साजन पास नहीं थे उन्होंने मोबाइल पर वीडियो कॉल पर अपने साजन का चेहरा देख व्रत खोला।

पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को सोलह शृंगार कर सुहागिनें चांद का दीदार करने के लिए बालकनी व छत पर पहुंच गईं। जैसे ही आसमान में चांद दिखा, चेहरे पर खुशी झलक उठी। उधर, पिछले एक हफ्ते से करवा चौथ के लिए चल रही खरीदारी शाम तक चली। मोहल्लों, कॉलोनियों, अपार्टमेंटों में महिलाओं ने करवा चौथ की सामूहिक पूजा की। सुहागिनों ने चांद को अर्घ्य देकर अपने चांद यानी पति के हाथों से जल पीकर व्रत खोला।

पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी में महिलाओं ने सुबह उठ महिलाओं ने सरगी की दिन भर गाना-बजाना व शाम को सोलह शृंगार कर एक साथ करवा चौथ मनाया। कार्यक्रम में आशा कपूर, गीता आहूजा, चादंनी, निधि, शिल्पा, नवनीत, नीतू, सिम्मी आदि रहीं।

पारस पर्ल्स एक्सटेंशन के पार्क में महिलाओं ने करवा चौथ पर थाली घुमाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजक मधु सचदेवा, पूजा सिंह, अनेजा, दीपिका जैन, प्राची, शामली जैन, शिप्रा गुप्ता, युवी शर्मा आदि मौजूद रहीं।

आवास विकास सेक्टर- 9 में महिलाओं ने सामूहिक रूप करवा चौथ मनाया। सविता शर्मा, सौम्या शर्मा, सुरभि शर्मा, मुक्ता कत्याल आदि उपस्थित रही।

यूनिटी क्लब की ओर से करवा चौथ पर दोपहर में तंबोला, गिद्दा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष कंचन ढींगरा ने बताया कि शाम के वक्त सभी महिलाओं ने एक साथ शृंगार कर सामूहिक करवा चौथ व्रत पूरा किया।

कमला नगर स्थित तेज नगर में महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ मनाया। व्रत के पारण से पूर्व कहानी सुनी माता पार्वती से सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्रदान करने की मनोकामना की। इस अवसर पर मंजू दियालानी, कांता दादलानी, भाविका दियालानी, मीशा, मेघा, नेहा आदि मौजूद रहीं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *