अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. करवा चौथ पर इस साल आपको अपने करवे और थाली के साथ ही छलनी को सजाने में मेहनत और वक्त बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि लखनऊ में मिल रहे हैं सजे सजाए हुए करवे, खूबसूरत डिजाइनिंग छलनी और सितारों के साथ ही लाल रंग के कपड़े से सजाई गई थाली जिसमें आपको एक गिलास भी दी जा रही है, उसे भी खूबसूरती से सजाया गया है.
छलनी, करवे, गिलास और कटोरी का यह कॉम्बो पैक गोटा, सितारों, कपड़े और अलग-अलग रंग के फूलों से सजाया गया है, जो देखने में बेहद आकर्षित और खूबसूरत लग रहा है. इनका कॉम्बो पैक सिर्फ 400 रुपए से लेकर 600 रुपए के बीच में है, लेकिन इस तरह के डिजाइनर करवे, छलनी, गिलास और कटोरी का कॉम्बो पैक पहली बार लखनऊ में आया है, जिसे महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं और खरीदारी भी उनकी जमकर हो रही है.
वॉटरप्रूफ कपड़ा और पेपर से सजे कॉम्बो पैक
अगर आप अपने करवा चौथ को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो इन कॉम्बो पैक को खरीद सकती हैं. यह कॉम्बो पैक लखनऊ शहर के भूतनाथ मार्केट में मिल रहा है. इसकी खासियत यह है कि इसे आप दो से तीन साल तक लगातार चला सकती हैं, क्योंकि इसे वॉटरप्रूफ कपड़े और पेपर से सजाया गया है, जो धोने पर भी खराब नहीं होगा.
इस दिन है करवा चौथ
करवा चौथ इस साल एक नवंबर को मनाया जाएगा. ऐसे में सुहागिन महिलाओं ने तैयारी और खरीदारी शुरू कर दी है. अगर आपने अभी तक करवा नहीं खरीदा है तो पुरानी मिट्टी के पीले रंग के करवे को छोड़कर इस साल इस डिजाइनर खूबसूरत करवे और पूरे कॉम्बो पैक को खरीद सकती हैं.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 14:52 IST