अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का पसंदीदा मेकअप है न्यूड मेकअप, यही वजह है कि लखनऊ में भी इस साल करवा चौथ पर न्यूड मेकअप ट्रेंडिंग में है. महिलाओं में इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. न्यूड मेकअप महिलाओं की पहली पसंद बन गया है. न्यूड मेकअप में कम से कम मेकअप में नेचुरल खूबसूरती और शाइनिंग लुक मिलता है. सस्ता होने के साथ ही इसे उतारना भी बेहद आसान है. न्यूड मेकअप से चेहरा ग्लो करता है और चेहरे का निखार भी बना रहता है. इसलिए शहर के 90 फीसदी पार्लरों में न्यूड मेकअप की ही बुकिंग हुई है.
भूतनाथ मार्केट स्थित कोकन मेकअप स्टूडियो के मेकअप आर्टिस्ट संजीव कुमार ने बताया कि करवा चौथ हो या कोई भी दूसरा समारोह महिलाएं इस साल ‘नो मेकअप लुक’ यानी न्यूड मेकअप को ही ज्यादा पसंद कर रही हैं. इसकी वजह यह है कि इसमें कम से कम मेकअप में नेचुरल खूबसूरती मिलती है और चेहरे का रंग त्वचा के दूसरे रंग से बिल्कुल भी अलग नहीं लगता है. उन्होंने बताया कि इस साल यही ट्रेंडिंग में है. इसी की बुकिंग बंपर चल रही है. वही इसकी कीमत भी दो हजार रुपए से शुरू है.
इस मेकअप में लगता है कम टाइम
मेकअप आर्टिस्ट दिव्या मिश्रा ने बताया कि इस मेकअप को करने में कम समय लगता है. यह सस्ता होता है. चेहरे की असली खूबसूरती को बरकरार रखता है, इसलिए यह ट्रेंडिंग में है. उन्होंने बताया कि न्यूड मेकअप या नो मेकअप लुक में क्लींजर, टोनर, मॉइश्चराइजर, बेस, फाउंडेशन, पाउडर, लिपस्टिक, आईशैडो आईलाइनर और मस्कारा सब कुछ न्यूट्रल रखा जाता है. इस मेकअप को करने के बाद लगता नहीं है कि किसी ने मेकअप कर रखा है.
घर में ऐसे करें न्यूड मेकअप
अगर आप घर में न्यूड मेकअप करना चाहती हैं तो आसानी से कर सकती हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले चेहरे को अच्छे से धोकर उसपर क्लींजर और टोनर लगाना होगा. फिर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद हल्के रंग का फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. ब्रश से पाउडर और फाउंडेशन के रंग को एक बराबर कर लें. फिर आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा का सिंगल कोट ही लगाएं. लिपस्टिक भी अपने चेहरे के रंग के अनुसार डार्क या फिर लाइट इस्तेमाल करें.
.
Tags: Fashion, Karwachauth, Local18, Lucknow news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 10:03 IST