सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में हर पर्व, हर व्रत और हर त्यौहार अपने आप में महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को प्रत्येक वर्ष करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती है. इस दिन भगवान शंकर माता पार्वती और चंद्र देव की पूजा आराधना का विधान है. इस वर्ष यह व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा.
वैसे तो करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपनी सुहाग की रक्षा अथवा पति की लंबी दीर्घायु की कामना के लिए करती हैं. इस दिन शाम के समय चंद्र देव की पूजा आराधना का भी विधान है. छलनी में चांद का दीदार करके पति को देखकर व्रत को पूरा किया जाता है.
विवाहित महिलाओं को मिलेगा सुख
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि करवा चौथ तिथि पर चंद्र देव तुला राशि में विराजमान रहेंगे और इस राशि में सूर्य देव पहले से ही विराजमान है. ऐसी स्थिति में सूर्य और चंद्र की युति तुला राशि में होगा. जिससे सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन पांच राशि ऐसी हैं, जो विवाहित महिलाओं को सभी प्रकार से सुखों की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि: ज्योतिष गणना के मुताबिक वृषभ राशि में चंद्र देव उच्च होते हैं. ऐसी स्थिति में वृषभ राशि के जातकों को कई गुना फल की प्राप्ति होगी. कुंडली में चंद्रमा मजबूत रहने से जातक को जीवनसाथी का सच्चा प्यार मिलता है और वृषभ राशि की विवाहित महिलाओं को पति का भरपूर साथ मिलेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के स्वामी चंद्रदेव होते हैं और आराध्य भगवान शिव माने जाते हैं. ऐसी स्थिति में इस रस की विवाहित महिलाओं को पति का भरपूर साथ मिलेगा. सच्चा प्यार मिलेगा. आपसी खटास दूर होंगे.
तुला राशि: करवा चौथ के दिन तुला राशि के जातक के लिए कई क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रिश्ते मधुर होंगे. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी.
मेष राशि: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वर्तमान समय में चंद्रदेव तुला राशि में विराजमान हैं और मेष राशि के सप्तम भाव को देख रहे हैं. इस भाव में चंद्रमा के रहने से जातक को जीवनसाथी का सच्चा प्यार मिलता है. करवा चौथ पर मेष राशि की विवाहित महिलाओं की सुख और सौभाग्य में भी वृद्धि होगी.
मिथुन राशि: वर्तमान समय में चंद्र देव मिथुन राशि के प्रेम भाव को देख रहे हैं. मिथुन राशि के विवाहित महिलाओं को करवा चौथ के दिन सच्चा प्यार मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Ayodhya News, Karwachauth, Local18, Religion 18, Uttar pradesh news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 14:40 IST