Karnataka Cabinet Expansion : सीएम सिद्धारमैया-डिप्टी सीएम DKS की मौजूदगी में 24 विधायकों ने मंत्री पद की ली शपथ

बेंग्लुरु:  

Karnataka Cabinet Expansion : कर्नाटक में सिद्धारमैया कैबिनेट का विस्तार हो गया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Deputy Chief Minister DK Shivakumar) की मौजूदगी में 24 विधायकों ने शनिवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत (Governor Thawar Chand Gehlot) ने नए निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई है. बताया जा रहा है कि सभी मंत्रियों में आज ही मंत्रालय का भी बंटवारा कर दिया जाएगा. (Karnataka Cabinet Expansion)

आपको बता दें कि पिछले दिनों सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की थी. आज 24 विधायकों ने शपथ ली. अब कर्नाटक कैबिनेट में कुछ 34 मंत्री हो गए हैं. कांग्रेस आलाकमान से चर्चा के बाद इन विधायकों को मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस ने जातीय और क्षेत्रिय समीकरण को ध्यान में रखकर कैबिनेट का विस्तार किया है. (Karnataka Cabinet Expansion)

कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने कर्नाटक के नए निर्वाचित विधायक लक्ष्मी आर. हेब्बलकर, रहीम खान, डी. सुधाकर, संतोष एस. लाड को मंत्री पद की शपथ दिलाई. निर्वाचित विधायक एस. एस. मल्लिकार्जुन, टी. एस. संगप्पा, डॉ. एस.आर. पाटिल, मंकल वैद्य को मंत्री बनाया गया. विधायक के. वेंकटेश, डॉ. एच. सी. महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, के. एन. राजन्ना ने मंत्री पद की शपथ ली. निर्वाचित विधायक एच. के. पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन. चेलूनारस्वामी, एन.एस. बोस राजू, सुरेश बी.एस., मधु बंगारप्पा, डॉ. एम. सी. सुधाकर, बी. नागेंद्र ने शपथ ग्रहण की. (Karnataka Cabinet Expansion)

यह भी पढ़ें : New Parliament Building: गुलाम नबी आजाद का केंद्र को समर्थन, नीतीश कुमार बोले- नई संसद बनाने की क्या जरूरत?

वहीं, कर्नाटक कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने नेता के लिए मंत्री पद की मांग को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. (Karnataka Cabinet Expansion)






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *