Pop star Karina apologizes: साउथ कोरिया का के-पॉप (K-pop) ग्रुप म्यूजिक वर्ल्ड में एक बड़ा नाम है. जिसकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. इसके सितारे किसी परिचय के मोहताज नहीं है. सभी अपने म्यूजिक और गानों की दीवानगी के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. K-pop ने इश्क, मोहब्बत और जिंदगी पर सैकड़ों गानें गाए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने म्यूजिक और गानों से K-pop ने लोगों को प्यार करना सिखाया है या प्रेम का संदेश दिया है. लेकिन क्या इस ग्रुप के किसी मेंबर को प्यार करने की इजाजत है? ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि इसी ग्रुप की सिंगर करीना को अपना रिलेशनशिप स्टेटस जाहिर करने की वजह से माफी मांगनी पड़ी है.
यूं तो इस सवाल और इसके जवाब पर लंबी बहस हो सकती है. उसमें पड़ने के बजाए आपको बताते हैं कि ये सवाल क्यों उठा यानी आखिरकार माजरा क्या है? दरअसल एस्पा ग्रुप की के-पॉप सिंगर करीना ने अपने कथित रिश्ते के खुलासे के बाद अपने क्रेजी फैंस की नाराजगी और आक्रोश सामने आने के बाद एक पेपर पर अपने हाथों से चंद शब्द लिखकर सोशल मीडिया पर अपनी माफी पोस्ट की है.
कौन है करीना का फियांसे?
गौरतलब है कि मशहूर एक्टर ली जे-वूक के साथ उनके रिश्ते की खबर पिछले हफ्ते आई थी, जिसकी पुष्टि दोनों सितारों की पीआर एजेंसियों ने की थी. करीना का किसी के साथ रिलेशनशिप में होना कुछ उत्साही लोगों को इतना खला कि उन्होंने भाषाई मर्यादा तोड़ने में भी देर नहीं लगाई. खासकर एशिया के फैंस का रिएक्शन कुछ ज्यादा ही मुखर रहा. हालांकि कुछ लोगों ने करीना और वूक की जोड़ी को अपना समर्थन देते हुए उन्हें बधाई भी दी, लेकिन ऐसा करने वाले गिने चुने ही थे. क्योंकि अधिकांश चाहने वालों ने करीना की रिलेशनशिप की खबर को सदमे के तौर पर लिया और बड़े रोष के साथ अपना रिएक्शन देते हुए भड़ास निकाली.
धोखा देने का आरोप
अरे भाई दुनिया में लोकतंत्र है. नॉर्थ कोरिया होता तो चलो मान भी लेते कि तानाशाह किम जोंग उन ने प्यार पर पहला लगाते हुए लोगों को प्यार करने से ही मना कर दिया हो. लेकिन साउथ कोरिया और बाकी एशिया में प्यार का खुलासा करने पर फैंस का बदसलूकी भरा रिएक्शन बहुत से लोगों के गले नहीं उतर रहा है.
माफी मांगें, वरना….
चोसुन इल्बो अखबार के अनुसार, कुछ नाराज प्रशंसकों ने इलेक्ट्रॉनिक बिलबोर्ड के साथ करीना की पीआर एजेंसी के ऑफिस में एक ट्रक भी भेजा, जिसमें एक तस्वीर पर लिखा था कि क्या आपको अपने फैंस से पर्याप्त प्यार नहीं मिलता. आपने फैंस को धोखा देने का विकल्प क्यों चुना? कुछ तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए एक बिल बोर्ड पर लिखा – ‘माफी मांगें, वरना…. आपके एल्बम की सेल में गिरावट होगी और लाइव कॉन्सर्ट की सीटें खाली दिखेगीं.’
ऐसी भयावाह प्रतिक्रियाओं के बाद करीना ने एक हैंड रिटेन लेटर में फैंस से माफी मांगी. उन्होंने अपने माफीनामे को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. जहां उनके करीब 13 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आपको बताते चलें कि अलग- अलग सोशल मीडिया साइट्स पर उनकी फैन फॉलोइंग का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है.
माफीनामे में क्या ?
करीना ने लिखा, ‘मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि मेरा समर्थन करने वाले (फैंस) कितने निराश हैं. आप हमारे साथ साझा की गई यादों के बारे में सोचकर कितने परेशान हैं. मैं अब से अपने आहत प्रशंसकों की भरपाई करना चाहता हूं. मैं हमेशा आप सब के लिए लॉयल रही हूं, और अब भी आप में से हर कोई मेरे लिए वास्तव में अनमोल है.’
करीना ने लोगों से माफ करने को कहा और उन सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके पूरे करियर में किसी भी तरह से उनका समर्थन किया था. उन्होंने फ्यूचर में खुद में अधिक परिपक्वता दिखाने और आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने की कसम भी खाई.
साउथ कोरिया और जापान में ये क्या चल रहा है?
बॉलीवुड के शुरुआती दशकों में भी एक्ट्रेस का शादी करना फैंस के लिहाज से सही नहीं माता जाता था. तब अपना शादीशुदा स्टेटस बताना टैबू था. बहुत से कलाकार अपने प्यार और शादी की खबरों को छिपाकर रखते थे. लेकिन फैंस की ऐसी हरकतों पर सोशल मीडिया के इस जमाने में सवाल उठने लगे हैं. करीना के मामले में लोग कह रहे हैं कि दक्षिण कोरिया और कुछ हद तक जापान में फैंस का इतना पजेसिव होना सही नहीं है. भले ही यहां लोग अपने सितारों को अपना आइडियल और मेंटर मानते हैं.
दरअसल अधिकांश के-पॉप सितारे सख्त नियमों के तहत रहते हैं, और उनके लिए सार्वजनिक रूप से डेट करना लगभग असंभव है, क्योंकि ग्रुप को चिंता है कि किसी भी रिश्ते के कारण उसके सितारे प्रशंसकों के बीच अपना चार्म खो देते हैं.