नई दिल्ली:
Happy Birthday Kapil Dev : भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज के दिन 6 जनवरी साल 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. वह भारत के पहले कप्तान हैं जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. वह आज भी क्रिकेट फैंस के दिल में राज करते हैं. 1983 के वर्ल्ड कप में उन्होंने जो कारनामे किए उसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की छवि पूरी तरह बदल गई.
साल 1983 के विश्व कप में किसी ने नहीं सोचा होगा कि भारत वर्ल्ड चैंपियन बनेगा. फाइनल में भारत के सामने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम थी, जिसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल थे. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन ही बना सकी थी, जिसके बाद सभी ने मान लिया था कि भारत इस फाइनल मैच को गंवा चुका है, लेकिन हमारा कप्तान कहा मानने वाला था. उसने वह कारनामा किया जिसके बाद सबकी सोच ही बदल गई.
भारत ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम किया. बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम एक बार टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चले आए थे. कपिल उनसे परिचित नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने वहां से दाउद को बाहर जाने के लिए कह दिया था.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : कितनी टीमें लेंगी हिस्सा, कब-कब होंगे मैच, भारत का शेड्यूल, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपिल देव की नेटवर्थ करीब 220 करोड़ रुपये है. कपिल देव का महीने में 1 करोड़ और सालाना करीब 12 करोड़ रुपये आय है. भारतीय पूर्व कप्तान फिलहाल ब्रांड्स प्रमोशन के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. इसके अलावा वह स्पोर्ट्स शो में और कॉमेंट्री कर के जरिए भी करोड़ो में कमाई करते हैं. इसके अलावा कपिल देव फिल्मों में भी काम चुके हैं. उन्होंने मुझसे शादी करोगी, चैन खुली की मैन खुली जैसी फिल्मों में भी भूमिका निभाई है.
कपिल देव का करियर
16 साल के करियर में कपिल देव ने 134 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए. साथ ही 8 शतकों के दम पर 5248 रन बनाए. वह 400 विकेट लेने वाले और 5 हजार रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो कपिल देव ने भारत की ओर से कुल 225 वनडे मैच खेले और 27.45 की औसत से 253 विकेट झटके हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने 95.07 की स्ट्राइक रेट से 3783 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 विकेट लेने का कारनामा कपिल देव ने किया था.