सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आईआईटी पुलिस चौकी में पीड़ित परिवार ने प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि साहब बेटी के साथ एक पंचर वाले ने छेड़खानी की है। इस बात पर चौकी इंचार्ज भड़क गए और परिजनों से बोले छेड़खानी ही तो की है, रेप तो नहीं कर दिया।
परिजनों ने दरोगा का वीडियो बनाने प्रयास किया, तो दरोगा ने पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और पुलिस चौकी से भगा दिया। पीड़ित परिवार मंगलवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से शिकायत की पीड़ित परिवार ने मेरी बेटी के साथ छेड़खानी हुई है।
मैंने कल्याणपुर थाने के आईआईटी पुलिस चौकी में तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही दरोगा पर कार्रवाई की मांग की। नानकारी के एक महिला ने बताया कि उनकी बेटी कक्षा चार की छात्रा है।