
संभल के कल्कि धाम का शिलान्यास समारोह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री कल्कि धाम का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग कल्कि धाम ट्रेंड कर गया। मंगलवार सुबह तक पांचवें नंबर पर कल्कि धाम ट्रेंड कर रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर जानकारी साझा की है। इसके बाद ही कल्कि धाम ट्रेंड करने लगा। तमाम लोग एक्स पर कल्कि धाम को लेकर पोस्ट करने लगे। शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभल व आसपास के जिलों से भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग पहुंचे थे। सभी ने अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाई। कार्यक्रम के पूरा होते ही सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो छा गए। सभी ने तस्वीरें पोस्ट कीं।