क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘काला’ (Kaala) बहुत जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीती रात इस सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस इवेंट में कई बॉलीवुड सितारों को स्पॉट किया गया था.
Kaala Screening (Photo Credit: Social Media)
New Delhi:
Kaala Screening: मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘काला’ (Kaala) बहुत जल्द डिज़्नी+ होस्टार पर प्रीमियर के लिए तैयार है. पॉपलुर फिल्म निर्माता बेजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित यह प्रोजेक्ट पॉपुलर प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज का पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है. इस वेब सीरीज काला में अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) लीड रोल निभा रहे हैं, जिसमें ताहेर शब्बीर (Tohair Shabbir), रोहन विनोद मेहरा (Rohan Vinod Mehra), निवेथा पेथुराज (Nivetha Pethuraj) और अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. सीरीज की ग्रैंड स्क्रीनिंग शुक्रवार रात (8 सितंबर, 2023) को मुंबई में आयोजित की गई, और इसमें बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध नामों ने भाग लिया.
इस इवेंट में कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, अर्जुन कपूर, अविनाश तिवारी स्टाइल में पहुंचे
हिंदी सिनेमा के कई प्रसिद्ध सितारे, जिनमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao), पॉपुलर स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और अन्य शामिल हैं, को काला (Kaala) की स्क्रीनिंग पर सीरीज के प्रमुख अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) के साथ देखा गया. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ऑल-व्हाइट लुक में हैंडसम लग रहे थे, जिसमें एक सफेद शर्ट, मैचिंग ट्राउजर और सफेद स्नीकर्स शामिल थे. राजकुमार रॉव (Rajkumar Rao) ने कैज़ुअल लुक के लिए प्रिंटेड कैज़ुअल शर्ट, नेवी ब्लू ट्राउज़र्स और सफेद स्नीकर्स पहनना चुना.
यह भी पढ़ें – Shah Rukh Khan: डिप्रेशन में चले गए थे बाजीगर के प्रोड्यूसर, शाहरुख का रोल करने को कोई क्यों नहीं था तैयार?
इसके अलावा, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक बड़े साइज की नेवी ब्लू स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट की एक जोड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और अपने सिग्नेचर टिंटेड चश्मे के साथ पेयर किया. दूसरी ओर, लीड रोल निभाने वाले अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) व्हाइट कलर के को-ऑर्ड सेट और मैचिंग स्नीकर्स में स्टाइलिश दिख रहे थे.
यह भी पढ़ें – Vicky Kaushal-Katrina Kaif: क्या इस बार सच में प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ? विक्की कौशल के जवाब से फैंस हैं हैरान
First Published : 09 Sep 2023, 07:18:54 AM