JSW Infra IPO : अगर आपने भी जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के आईपीओ (JSW Infra IPO) में पैसा लगाया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सबकुछ ठीक रहा तो आज 29 सितंबर शुक्रवार को इसके शेयरों के आवंटन की संभावना है। आपको बता दें कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रा 25 सितंबर 2023 को आईपीओ इश्यू को ओपन हुआ था जो 27 सितंबर को बंद हुआ।
आपने भी अगर जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पर दांव लगाया है तो आप बीएसई (BSE) की अधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर चेक कर सकते हैं। या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर अपने शेयर्स के अलॉटमेंट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
अगर पाक बीएसई (BSE) की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्टेट्स देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले BSE की अधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना होगा। इसके बाद आपको Equity विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। अब आपको यहां इश्यू का नाम चुनना होगा। इश्यू का नाम चुनने के अप्लिकेशन नंबर या फिर PAN नंबर डाल कर सर्च बटन को क्लिक करना होगा। ऐसे करते ही आपके स्क्रीन पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देने लगेगा।
आपको बता दें जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के आईपीओ में निवशकों ने खासी दिलचस्पी दिखाई। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस यानी प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर है। जेसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) का आईपीओ के जरिए 2800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
गौरतलब है पिछले 13 सालों में जेएसडब्ल्यू ग्रुप का यह पहला IPO है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस इश्यू से हासिल रुपये का निवेश जयगढ़ पोर्ट के विस्तार और अपग्रेडेशन पर खर्च करेगी। इस पोर्ट का मालिकाना अधिकार जेसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू जयगढ़ पोर्ट (JSW Jaigarh Port) के पास है।
यह भी पढ़ें – दो दिन बाद कागज का टुकड़ा हो जाएगा 2000 का नोट, जानें RBI की डेडलाइन
अबतक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक JSW Infra का ये IPO 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि संस्थागत निवेशकों का रिजर्व कोटा 57.09 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए अलग रखे गए हिस्सो का 15.99 गुना अधिक बोली लगाई गई थी। जबकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आवंटन को 10.32 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया।
यह भी पढ़ें – Pension Plan: आपकी उम्र 57 साल है, रिटायरमेंट के बाद 25000 का मासिक पेंशन चाहिए? जानें कितना करना होगा निवेश