JSSC CGL Paper Leak: झारखंड CGL परीक्षा का पर्चा हुआ लीक, पेपर रद्द

JSSC CGL Paper Leak : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL) 2023 का एक पेपर रद्द कर दिया है. जेएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 28 जनवरी 2024 को तीसरी पाली में हुई सामान्य ज्ञान की परीक्षा पेपर लीक होन के चलते रद्द कर दी गई है. परीक्षा की नई तिथि जल्द ही वेबसाइट पर जारी घोषित की जाएगी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पेपर लीक केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

कई बार टल चुकी है परीक्षा

बता दें कि झारखंड सीजीएल 2023 परीक्षा का इंतजार अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे थे. यह परीक्षा पहले कई बार टाली जा चुकी है. परीक्षा 28 जनवरी को शुरू हुई. जो चार फरवरी तक चलेगी. लेकिन परीक्षा शुरू होने के पहले ही दिन पेपर लीक होने का मामला सामने आ गया.

2025 रिक्त पदों पर होगी भर्ती 

झारखंड सीजीएल यानी JGGLCCE 2023 के माध्यम से JSA, योजना सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर कुल 2025 वैकेंसी है. बता दें कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में कुल तीन पेपर हैं. पहला पेपर लैंग्वेज का है. जिसमें हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं, दूसरा पेपर रीजनल और ट्राइब लैंग्वेज का है. जबकि तीसरा पेपर जनरल नॉलेज का है.

Tags: Exam Cancellation, Government jobs, Jharkhand news, Paper Leak

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *