JSSC CGL परीक्षा का पेपर लीक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग

रांची. JSSC CGL Paper Leak: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओऱ से आयोजित जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पटेटिव एग्जाम के तहत 28 जनवरी की तीसरी पाली का पेपर रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि पेपर लीक का आरोप लगने के बाद आयोग ने पेपर रद्द करने का फैसला किया है. अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कथित तौर पर पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर आंसर शीट जारी की हैं. साथ ही व्हाट्सएप पर भी प्रश्न पत्रों के परीक्षा के पहले की सामने आने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा ,कि’ राज्य सरकार द्वारा आयोजित यह परीक्षा भ्रष्टाचार के दायरे में आ गई है. इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. झारखंड सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. पूरी परीक्षा में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. कानूनी कार्रवाई में फंसने के डर से युवा इस परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं.’

परीक्षा का लंबे समय से था इंतजार
गौरतलब है कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा पहले भी कई बार टाली जा चुकी है. ऐसे में अभ्यर्थी काफी समय से एग्जाम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पहले ही दिन पेपर लीक होने से अब एक पाली की परीक्षा रद्द भी कर दी गई. बताते चलें कि जेएसएससी की ओर से भर्ती के माध्यम से 2025 पद भरे जाने हैं.

JSSC CGL Paper Leak: झारखंड CGL परीक्षा का पर्चा हुआ लीक, सामान्य ज्ञान का पेपर रद्द

Tags: Babulal marandi, Jharkhand BJP, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *