JPSC Paper Leak : क्या अब झारखंड PCS का लीक हुआ पेपर ? वायरल हो रहे दो वीडियो

JPSC Paper Leak : यूपी में और बिहार के बाद अब झारखंड में भी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर है. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा 17 मार्च को 11वीं संयुक्त सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया. इस दौरान धनबाद, चतरा, और जमताड़ा में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने परीक्षा की सुचिता पर सवाल खड़े करते हुए कई तरह के आरोप लगाए हैं. अभ्यर्थियों के आरोप इस प्रकार हैं-

  • जेपीएससी प्रीलिम्स के पेपर की सील खुली हुई थी.
  • प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों के सामने खोलना चाहिए था. इसकी बजाए कार्यालय में ही खोल दी गई थी.
  • पेपर को नियम से न खोलने की वजह से प्रश्न पत्र बुकलेट और ओएमआर शीट का सीरियल नंबर मैच नहीं हुआ.
  • पेपर शुरू होने पर सीरियल नंबर मिस-मैच होने पर सवाल उठाए गए तो शांत करा दिया गया.
  • कुछ अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि कहीं-कहीं एक डेस्क पर तीन-तीन कैंडिडेट बैठकर परीक्षा दे रहे थे.

वायरल हो रहा जमीन पर बैठ करने का वीडियो

जेपीएससी परीक्षा का पेपर लीक होने के आरोप के बीच वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें अभ्यर्थी जमीन पर बैठकर नकल करके ओएमआर शीट भरते दिख रहे हैं. जबकि दूसरे में गार्डेन में खुलेआम क्वेश्चन पेपर की फोटो ली जा रही है और आंसर शीट भरा जा रहा है. दोनों ही वीडियो जमताड़ा के मीहिजाम के बताए जा रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. एक वीडियो में कैंडिडेट को बोलते सुना जा सकता है कि समय से पहले ही पेपर मिल गया. पीछे से आवाज आ रही है- 2 रुपये में जेपीएससी का पेपर.

ये भी पढ़ें
BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती पेपर लीक, क्या दोबारा होगी परीक्षा? लाखों में मिला था पास करवाने का ठेका

Tags: Jharkhand news, Latest viral video, Paper Leak, Social Media Viral

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *