नई दिल्ली:
JPSC CSE prelims 2024 Exam Date: झारखंड सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करे रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC) ने झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है. जेपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा रविवार, 17 मार्च 2024 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर जेपीएससी सीएसई प्री 2024 एग्जाम तारीख चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क
वहीं झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए जेपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र पर जेपीएससी एडमिट कार्ड 2024 के साथ अपने उपस्थिति रिकॉर्ड की एक प्रति और दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें लानी होंगी.
200 अंकों के लिए पेपर
झारखंड सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होती है. परीक्षा में सामान्य अध्ययन के विषयों पर केंद्रित होंगी. जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 में भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति और शासन, आर्थिक और सतत विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, झारखंड-विशिष्ट प्रश्न और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं सहित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
दो घंटे का पेपर
प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे होंगे. गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जेपीएससी सीएसई 2024 चयन प्रक्रिया में तीन चरण हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा केवल अर्हता प्राप्त करने वाली है, फाइनल योग्यता सूची केवल मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त ग्रेड के आधार पर की जाएगी.