रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड लोकसेवा आयोग की जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आगामी 17 मार्च को होने वाली है. यानी कि अब तीन दिन से भी कम समय एग्जाम के लिए बचे हैं. ऐसे में जहां विद्यार्थी घर में बैठकर पढ़ाई करते या रिवीजन कर पाते, उसकी जगह वे जेपीएससी के ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं. क्योंकि उन्होंने इस परीक्षा के लिए जेपीएससी का जो फॉर्म भरा, उसमें कुछ गलतियों को ठीक कराने को लेकर परेशान हैं. वहीं अभी तक कई अभ्यर्थियों का एडमिड कार्ड भी JPSC की वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो पाया है.
रांची में जेपीएससी की तैयारी कराने वाले एडमिनिस्ट्रेशन कोचिंग के संचालक डॉक्टर अनिल मिश्रा ने इस बारे में Local18 से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस बार जेपीएससी का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि जेपीएससी का कोई कैलेंडर नहीं है. इसी साल 27 जनवरी को जेपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया और 1 फरवरी से 29 फरवरी तक फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गई. एग्जाम की संभावित तिथि 17 मार्च बताई गई थी. सर्वर डाउन होने की वजह से कई बच्चे फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. तब जाकर 3 दिन की छूट दी गई. सबकुछ इतनी जल्दबाजी में होने की वजह से अभ्यर्थी परेशान हैं.
आनन-फानन में हो रहा है एग्जाम
डॉ. अनिल मिश्रा ने लोकल18 को बताया कि यह एग्जाम जल्दबाजी में हो रहे हैं. कैलेंडर न होने की वजह से अभ्यर्थियों को पता नहीं लग पा रहा है कि एग्जाम कब होंगे. JPSC Exam का फॉर्म भरने वाले कई अभ्यर्थी जिंदगी भर तो झारखंड लोकसेवा आयोग के भरोसे नहीं बैठ सकते, इसीलिए वे नौकरी या अन्य रोजगार करते हुए इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. ऐसे में आप महज 9 दिन पहले (9 मार्च को) यह बताएंगे कि 17 मार्च को प्रीलिम्स होने वाला है, तो अभ्यर्थियों को परेशानी होगी. उनके पास रिवीजन का भी समय नहीं बचता. यह टेंशन और डिप्रेशन देने वाली चीज है. डॉ. मिश्रा का कहना है कि नोटिफिकेशन कम से कम 3 महीने पहले जारी होना चाहिए था.
क्या कहते हैं JPSC के अभ्यर्थी
इधर, जेपीएससी दफ्तर के बाहर गुरुवार को भी कई अभ्यर्थी चक्कर काटते दिखे. एडमिट कार्ड लिए मायूस खड़े अमित कुमार ने लोकल 18 को बताया कि मुझसे फॉर्म भरते समय एक गलती हो गई थी. मैंने अपना नाम अमित कुमार सिंह लिखा और पिता के नाम की जगह भी अमित कुमार सिंह ही लिख दिया. फॉर्म भरने के समय हुई गलती के लिए एक रिजेक्शन लिस्ट आता है, जिससे विद्यार्थी अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं. मगर जेपीएससी ने इस बार रिजेक्शन लिस्ट दिया ही नहीं. इस वजह से छोटी-छोटी गलती के कारण हमें चार-चार दिन तक यहां भटकना पड़ रहा है. वहीं, एक अन्य विद्यार्थी प्रकाश ने लोकल18 को बताया कि तीन दिन बाद एग्जाम है और अभी तक मेरा एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है. लिंक ही नहीं खुल रहा. जेपीएससी कार्यालय के कर्मियों ने कहा है कि आज शाम सात-आठ बजे तक एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. मुझे तीन-चार दिन से इसके लिए परेशान होना पड़ा है.
कुछ विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे एग्जाम
लोहरदगा से रांची आई अभ्यर्थी चंचल बताती हैं कि इस बार मैं जेपीएससी एग्जाम नहीं दे पाऊंगी. क्योंकि फॉर्म भरते समय जो पेमेंट किया, वह अभी तक पेंडिंग दिखा रहा है. मैंने फीस जमा कर दी थी, लेकिन JPSC कार्यालय नहीं मान रहा है. अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा, एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हो सकता. एक अन्य विद्यार्थी प्रियंका बताती हैं कि मैं हजारीबाग से आई हूं. मेरे ईमेल आईडी में कुछ गलती रह गई, जिसके कारण चार दिनों से यहां का चक्कर काट रही हूं. शाम तक संभावना है कि यह ठीक कर ली जाएगी.
.
Tags: Jharkhand Public Service Commission, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 19:18 IST