JP Nadda Bihar Visit: जेपी नड्डा पटना में करेंगे ताबड़तोड़ बैठक, मिशन लोकसभा 2024 के लिए बिहार बीजेपी को देंगे कई टिप्स

पटना. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं. दरअसल कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के अवसर पर जेपी नड्डा पटना पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद जेपी नड्डा भाजपा नेताओं के साथ बारी-बारी से तीन बैठकें करेंगे. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा इन बैठकों में बिहार बीजेपी की पूरी टीम को मिशन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स देंगे.

मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा इन तीनों बैठकों लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी की अलग-अलग रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी रणनीतियों को धार देना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि एक के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने बिहार का दौरा शुरू कर दिया है. इससे पहले हाल ही गृह मंत्री अमित शाह दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जनसभाओं को भी संबोधित करते हुए बिहार के 40 सीटों पर मजबूत दावेदारी ठोकी है.

वहीं अब जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं और पार्टी के अलग-अलग विंग के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं. हालांकि इससे पहले जेपी नड्डा बीजेपी के संस्थापक सदस्य स्व कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यरकम में शामिल होंगे. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओ के साथ नेता मौजूद रहेंगे. दरअसल जेपी नड्डा के आगमन को लेकर पूरा पटना पोस्टरों और बैनरों से पट गया है. बता दें, जेपी नड्डा का पटना आगमन सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होना ही नहीं है बल्कि पटना पहुंचकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच चुनाव को लेकर स्पष्ट संदेश देना भी है.

Bihar: अमित शाह के फोकस में सीमांचल-मिथिला, तो मगध में खेल जमाएंगे जेपी नड्डा, लोस चुनाव से पहले BJP की खास रणनीति

जेपी नड्डा आज शाम 5 बजे बीजेपी कार्यालय में सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बूथ लेबल तक कैसे मजबूती से काम हो इसपर चर्चा करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा विधायक दल की बैठक करेंगे जिसमे बीजेपी के सभी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें अहम टास्क देंगे. खास तौर पर पंचायत स्तर तक एक-एक वोटरों तक कैसे पहुंचा जाए, इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी. दोनो से बात करने के बाद जेपी नड्डा कोर कमिटी की बैठक करेंगे जिसमे बिहार प्रभारी सहित तमाम कोर कमिटी के सदस्य शामिल रहेंगे. इस बैठक में जेपी नड्डा 2024 चुनाव में 40 सीटों पर बीजेपी की जीत को लेकर टिप्स भी देंगे और चुनौतियों पर भी चर्चा करेंगे.

Tags: Bihar News, Jp nadda, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *