Jobs News: 12वीं पास के लिए अफसर बनने का सुनहरा मौका है बिहार स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से 12000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन ही करने हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Bihar SSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर विजिट करना होगा. यहां पर पूरी डिटेल दी गई है. जिसमें योग्यता उम्र सहित अन्य जानकारियां दी गईं हैं लेकिन आपको बता दें कि कल यानि 9 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है इसलिए आज किसी तरह से आवेदन कर दें. हालांकि इन भर्तियों के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2023 है.
Bihar SSC apply: कैसे करें अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को सबसे पहले Bihar SSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां पर BSSC 10+2 Inter Level Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स देते हुए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंट निकाल सकते हैं.
Bihar SSC application: किसको कितनी देनी होगी ऑप्लीकेशन फीस
बिहार स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की इन भर्तियों के लिए सभी तरह के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं जहां तक ऑप्लीकेशन फीस की बात है तो इसमें जनरल और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 540 रुपये की फीस देनी होगी वहीं एससी, एसटी और महिलाएं महज 135 रुपये की फीस देकर आवेदन कर सकेंगे.
Bihar SSC age limit: 12वीं पास और 40 साल
बिहार स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन की इन भर्तियों के लिए सबसे अनिवार्य है अभ्यर्थी का 12वीं में पास होना. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकता है. बता दें कुल 12199 पदों पर भर्तियां होनी हैं. आवेन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल से अधिक और 37 साल से कम होनी चाहिए. वहीं अनारक्षित वर्ग की महिला, पिछडा वर्ग, अत्यंत पिछडा वर्ग के लिए आयुसीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इसी तरह एससी एसटी के लिए यह आयुसीमा 42 साल तक है.
.
Tags: Bihar News, Government jobs, Govt Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 11:09 IST