Job in Gumla: सिक्योरिटी एजेंसी में 650 पदों पर निकली भर्ती, वेतन मिलेगा इतना… ऐसे करें आवेदन

अनंत कुमार/गुमला: बेरोजगारों के लिए गार्डियंस सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. यहां पर सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर की सीधी भर्ती होने जा रही है. ये पदों पर ये भर्ती कई जिलों के होगी. गार्डियंस सिक्योरिटी के भर्ती अधिकारी राजेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्योरिटी स्किल एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के अंतर्गत ये भर्ती होंगी.

गुमला जिले के विभिन्न थाना परिसर में अलग अलग दिन भर्ती शिविर का आयोजन होगा. इसके तहत 550 सुरक्षा जवान और 100 सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर सीधी भर्ती होगी. सभी चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की आवश्यकता अनुसार भारत सरकार के औद्योगिक प्रतिष्ठान, राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठान, होटल, हॉस्पिटल ,बैंक, एटीएम इत्यादि स्थलों पर तैनाती की जाएगी. सुरक्षा जवान के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास से संबंधित एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इन पदों पर होगी भर्ती

सुरक्षा जवान के पद पर चयन के लिए मैट्रिक पास होना आवश्यक है. आवेदक की उम्र 18 से 37 वर्ष के अलावा पुरुष अभ्यर्थियों के ऊंचाई 165 CM यानी 5.6 फीट होनी चाहिए. मानदेय 15,500 रुपये होगा.

सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए कोई भी संकाय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है.आवेदक की उम्र 30 से 37 वर्ष के अलावा पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 170 CM होनी चाहिए. इनका वेतन 18,500 रुपये होगा.

इस दिन होगी सीधी भर्ती 
बेरोजगारों के लिए भर्ती शिविर का आयोजन 01 मार्च को जारी थाना परिसर, 02 मार्च को चैनपुर थाना परिसर, 04 मार्च को सुरसांग थाना परिसर, 05 मार्च को रायडीह थाना परिसर, 07 मार्च को विशुनपुर थाना परिसर, 08 मार्च को घाघरा थाना परिसर, 10 मार्च को टोटो थाना परिसर, 11 मार्च को सदर थाना परिसर गुमला में आयोजन होगा.

वहीं, आगे उन्होंने बताया कि इस कंपनी में काम करने पर 65 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट, सेवा के दौरान रियायत दर पर भोजन एवं आवास की सुविधा, प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन के आधार पर वेतन वृद्धि, ग्रेच्युटी यानि रिटायरमेंट के रूप में मोटी रकम, कर्मचारी व उसके पति/पत्नी, बच्चे एवं माता-पिता का मुफ्त इलाज, साथ ही पीएफ, इंश्योरेंस एवं प्रमोशन की भी सुविधा दी जाएगी. साथ ही देश में किसी भी जगह पर ट्रांसफर व पोस्टिंग होने पर आने-जाने एवं खाने का खर्च भी दिया जाएगा. वहीं, भर्ती एवं अन्य संबंधित जानकारी के लिए 9801446231 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Gumla news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *