JOB Alert: 7 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, 200 लड़कियों को मिलेगी नौकरी, जानें क्या होगी सैलरी

रिपोर्ट नीरज कुमार/बेगूसराय. प्रदेश में लगातार जनसंख्या वृद्धि बेरोजगारी की समस्या को उत्पन्न कर रहा है. ऐसे में बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं. युवा कोई भी सेक्टर में काम करने को तैयार हो जाते हैं. यही वजह है कि सरकारी नौकरी के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाशने में लगे हैं. हालांकि युवाओं को कुछ ना कुछ रोजगार तो मिल ही जाता है लेकिन युवतियों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है.

बेगूसराय जिला नियोजनालय ने इस बार अनूठी पहल की है और लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. 200 से अधिक लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 7 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. आठवीं पास लड़कियां भी इस रोजगार मेले में शामिल हो सकती है.

केरल में काम करने का मिलेगा मौका
बेगूसराय नियोजन कार्यालय के अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि 7 अक्टूबर को बेगूसराय नियोजन कार्यालय में निजी क्षेत्र की कंपनी आरटीडी ग्लोबल के द्वारा आठवीं पास 200 बेरोजगार लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे. लड़कियों को केरल में काम करने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि सिलाई मशीन ऑपरेटर के पोस्ट पर जब कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है .वहीं इस जॉब कैंप में 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. साथ हीं चयनित अभ्यर्थियों को 10 हज़ार तक का वेतनमान दिया जाएगा. इतना ही नहीं साथ में ओवरटाइम, पीएफ और बस सर्विस भी दी जाएगी.

इन कागजातों को साथ लाना है जरुरी
नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि चयनित लड़कियों को केरल में काम करने का मौका मिलेगा. जॉब कैंप सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में आयोजित होगा. अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो के साथ इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं.

ऐसे पहुंचे जिला नियोजनालय कार्यालय
बेगूसराय बस स्टैंड या फिर रेलवे स्टेशन से बेगूसराय जिला नियोजनालय कार्यालय पहुंचने के लिए अभ्यर्थी पन्हास चौक के लिए कोई भी सवारी ले सकते हैं. पन्हास चौक पहुंचने के बाद वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के पूरब दिशा में स्थित आईटीआई कैंपस में जाने के बाद संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय कार्यालय स्थित है. यहां पहुंचकर अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 09:25 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *