विक्रम कुमार झा/पूर्णिया.बेरोजगार युवाओं के लिए नया साल सुनहरा मौका लाया है. अगर आप बेरोजगार हैं और आपके पास योग्यता भी कम है तो घबराये नहीं. आप आसानी से सुरक्षा कर्मी की नौकरी ले सकते हैं. बस आपको अपने साथ कुछ जरूरत के कागजात के साथ यहां आना होगा.सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा पूर्णिया जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्णिया के सभी थानों में सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और CIT की भारी संख्या में बहाली की जाएगी.जानकारी देते हुए
लिमिटेड कंपनी के नियोजित भर्ती पदाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया की एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है. यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है. इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है. जिसे पूरा करने के लिए कंपनी ने पूर्णिया जिला प्रशासन से सहयोग मांगा और पूर्णिया जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी थानों में अलग अलग निर्धारित तिथि में बहाली कार्यक्रम चलाया जाएगा.
अब इन सभी थानों में इन तारीख को होगी बहाली
03 जनवरी को सहायक खजांची थाना परिसर में, 04 को कस्बा थाना परिसर में, 05 को भवानीपुर थाना परिसर में, 06 को के0 हॉट थाना परिसर में, 07 को मधुबनी टीओपी परिसर में, 08 को मरंगा थाना परिसर में, 09 को मोहनपुर ओपी परिसर में, 11 को अकबरपुर ओपी परिसर में, 12 को चम्पानगर ओपी परिसर में, 13 श्रीनगर ओपी परिसर में, 14 को रघुवंशनगर ओपी परिसर में, 15 को बलिया ओपी परिसर में, 16 को बायसी थाना परिसर में, 17 जनवरी 24 को सदर थाना परिसर पूर्णिया में आयोजित की जायेगी.
बहाली में आवेदकों की इतनी होगी शैक्षणिक योग्यता
वही इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास हों और उनकी उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य होगा. उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा.
चयनित अभ्यर्थियों को पहले मिलेगा प्रशिक्षण
भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन के बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार कम्पनी के मुजफ्फरपुर प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करेंगे. जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में 01 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षणोपरांत सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग कर दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान व नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक कीट आइटम भी प्रदान किए जाएंगे.
मिलेगी इतनी सैलरी
प्रशिक्षण उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के दौरान सुरक्षा जवान और CIT के उम्मीदवार को रुपया 15500 रुपया से 20,000 रुपया और सुपरवाइजर को 18500 रुपया से 25000 रुपया वेतनमान दिया जाएगा. इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आईपीएस देहरादुन में पढ़ने की व्यवस्था है. 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी प्रदान की जायेगी.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 15:07 IST