Job Alert: यूपी में यहां लगातार तीन दिन लगेगा रोजगार मेला

मंगला तिवारी/मिर्जापुर: रोजगार की तलाश करने शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा मौका है जो रोजगार के तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. उन तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले. इसके लिए मिर्जापुर जनपद के अलग-अलग विकास खंडों में लगातार तीन दिन रोजगार मेला लगने जा रहा है. जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिसमें कई प्रमुख कंपनियों में भाग ले रही हैं

बता दें, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय मिर्जापुर के संयुक्त तत्वधान में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में युवाओं को रोजगार देने के लिए 12 से ज्यादा कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए शिरकत करेंगी. जिसमें प्रमुख रूप से नेटाप्स, वर्धमान, फ्लिपकार्ट, पीपल ट्री, पर्ल ग्लोबल, डी मार्ट, इत्यादि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है.

लगातार तीन दिन लगेगा रोजगार मेला
रोजगार मेला 18 जनवरी को राजगढ़ ब्लॉक के कृषक स्नाकोत्तर महाविद्यालय, 19 जनवरी को पहाड़ी ब्लॉक के पड़री में स्थित शिवलोक श्रीनेत स्नाकोत्तर महाविद्यालय में और 20 जनवरी को कोन ब्लॉक के मवैया में स्थित मिश्रीलाल इंटर कॉलेज में आयोजित होगा.

ये लोग हो सकते हैं शामिल
राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रही कंपनियों को विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है. जैसे हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक और डिप्लोमा, उन्होंने बताया कि जिनके पास ये डिग्री होंगी वही इसमें शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिनके पास यह योग्यता है, वो इंटरव्यू की तैयारी करना शुरू कर दें. ताकि रोजगार मेले के दिन उनसे कोई गड़बड़ी न हो. उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप में 250 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित है. जॉब कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Tags: Job, Local18, Mirzapur news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *