आदित्य आनंद/गोड्डा. आने वाली 20 फरवरी को गोड्डा के पड़ैयाहाट में रोजगार मेला लग रहा है, जिसमें देश की अलग-अलग कंपनियों में तकरीबन 3,000 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. इस रोजगार मेले में 8वीं पास से ऊपर के सभी योग्य युवक और युवतियों को नौकरी का मौका मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को गोड्डा सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में नौकरी मिलेगी.
इनका शुरुआती वेतन 8000 रुपये होगा. रोजगार मेले में टेक्नीशियन, एएनएम, नर्स सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर, कंपाउंडर के साथ कई अन्य पदों के लिए बहाली होगी. जिला नियोजन पदाधिकारी पदमा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में योग्य युवा-युवती नौकरी ले सकते हैं. जिसे गोड्डा समेत देश की बहु प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के लिए भेजा जाएगा.
नियोजन विभाग में निबंधन जरूरी
बता दें कि रोजगार मेले में देश भर से आई कंपनियों का स्टॉल लगेगा, जहां योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी का ऑफर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को किसी भी स्लॉट में प्रपत्र जमा करने से पहले उन्हें जिला नियोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मेले में रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से एक स्टॉल होगा, जहां अभ्यर्थी आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, सर्टिफिकेट लेकर जाएंगे और निबंधन करा सकेंगे. जिला नियोजन पदाधिकारी ने युवक-युवतियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मेले में पहुंचकर लाभ लें.
.
Tags: Employment News, Godda news, Jobs news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 10:50 IST