नीरज कुमार/बेगूसराय. वर्तमान समय में बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गई है. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अब सरकारी नौकरियों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में बेगूसराय जिला में 100 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए 15 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले का आयोजन जिला नियोजनालय परिसर होगा जिसमें निजी क्षेत्र की एक कंपनी चयनित बेरोजगार युवाओं को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का अवसर प्रदान करेगी.
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 15 सितंबर को निजी क्षेत्र की कंपनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जॉब कैंप में हिस्सा ले रही है. 12वीं पास युवाओं को क्रेडिट ऑफिसर के पोस्ट पर बहाल किया जाएगा. 100 बेरोजगारों को बिहार के विभिन्न हिस्सों में काम करने का अवसर इस जॉब कैंप के माध्यम से दिया जाएगा. इस जॉब कैंप में चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के तीन महीने के दौरान 10,500 रुपये सैलरी के अलावा इंसेंटिव सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं, ट्रेनिंग के बाद उनको बिहार के किसी भी जिले में काम करने के लिए भेजा जाएगा. इस दौरान उन्हें 13 हजार रुपये तक सैलरी के अलावा इंसेंटिव सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.
रिज्यूम और ड्रेसिंग सेंस सही नहीं होना बड़ी बाधा
बता दें कि, इससे पहले जॉब कैंप में आए युवाओं के रिज्यूम और ड्रेसिंग सेंस सही नहीं होने के कारण लक्ष्य के अनुरूप युवाओं का चयन नहीं हो पाया था. ऐसे में नियोजन कार्यालय के JSA राहुल कुमार ने बताया कि यदि ऐसी समस्या बेरोजगार युवाओं को है तो वो 15 सितंबर से पहले नियोजन कार्यालय में आकर सुझाव ले सकते हैं. वहीं, युवा विशाल कुमार ने बताया कि हम लोगों को ऐसा जॉब पसंद है जो बिहार में ही रह कर काम करने का मौका दे. साथ ही, कम से कम 20 हजार रुपया वेतन मिले.
कैसे भरना है फॉर्म
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जॉब कैंप में शामिल होने वाले इच्छुक आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 14 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. इस दौरान बायोडाटा, आधार कार्ड और पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंक पत्र और पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News in hindi, Employment News, Job news, Jobs 18, Local18
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 19:07 IST