रिपोर्ट – विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. पूर्णिया के जिला स्कूल में दो दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला का आयोजन होने वाला है. 13 सेक्टर की 25 कंपनियों में 1500 से ज्यादा सीटों पर नियुक्ति होगी. जिन युवाओं को रोजगार की तलाश है वो इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला स्कूल प्रांगण में 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को दो दिवसीय नियोजन मेला लगाया जाएगा. जिसमें बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने बताया सरकार के द्वारा बनाए गए NCS पोर्टल पर रजिस्टर्ड किए हुए आवेदकों को रोजगार मुहैया होगा. वहीं नए लोगों को एनसीएस के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सारी सुविधाएं उक्त स्थानों पर मौजूद रहेंगी. इस नियोजन मेला में मेट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं
आपके शहर से (पूर्णिया)
मेले में कौन सी कंपनियां देंगी जॉब?
जिला नियोजन पदाधिकरी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिन कंपनियों में नौकरी के अवसर है उसमें इंश्योरेंस सेक्टर, एग्रो बेस्ड इंडस्टरीज, माइक्रो फाइनेंस सेक्टर, सिक्योरिटी सेक्टर, शॉपिंग मॉल, डिलीवरी पार्टनर, कंस्ट्रक्शन सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर ट्रेनर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑटोमोबाइल सेक्टर, सहित, टेलीफोन कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां कुल 1500 से ज्यादा सीटों पर नियुक्तियां देंगी.
राजेश कुमार ने बताया कि 7 और 8 दिसंबर को पूर्णिया के जिला स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन होना है. उन्होंने बताया कि कुल 25 कंपनियां भाग लेंगी और 1500 से ज्यादा सीटों पर नियुक्तियां होंगी. उन्होंने कहा इस मेले में आने वाले आवेदकों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता 10वीं से लेकर स्नातक है. नियोजन मेला में आए आवेदकों को बाहर से आई कंपनियां आवश्यक कागजात के साथ साक्षात्कार के ज़रिये नियुक्ति देंगी.
कितनी मिलेगी सैलरी?
कंपनियों के द्वारा मेले में आए हुए आवेदकों को चयन के बाद ₹8000 से लेकर ₹24000 तक का वेतनमान मिलेगा. बेरोजगार छात्र या युवा मरंगा बियाड़ा के पास जिला नियोजनालय एवं श्रम संसाधन विभाग में मेले और नियोजन से जुड़ी जानकारियां ले सकते हैं. नियोजन मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा और आधार कार्ड लाना होगा. साथ ही नेशनल करियर सर्विस पर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्ति रसीद के साथ नियोजन मेले में भाग लेना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Job and career, Purnia news
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 11:27 IST